नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होली और शब-ए-बारात पर लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों (traffic violations) का उल्लंघन किया. पुलिस ने 2,450 से अधिक लोगों का चालान काटा है. जिन लोगों का चालान कटा है उनमें 190 से ज्यादा वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली के दिन यानी शुक्रवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कुल 2,456 चालान काटे गए. जिन वाहनों का चालान कटा है उनमें अधिकतर लोग हेलमेट नहीं लगाए थे.
वहीं साउथ दिल्ली पुलिस में पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए सराय थाना क्षेत्र इलाके में कई लोगों को होली के हुड़दंग में हिरासत में लिया गया कई. बाइकों को सीज किया गया सब डिवीजन एसीपी राम सुंदर ने बताया कि होली और शब-ए-बारात का त्योहार एक ही दिन था. कुछ लोगों को हमने हिरासत में लिया था और कई बाइकों को नेब सराय थाने की पुलिस ने जब भी किया है. उन्होंने बताया कि त्योहार पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी और जो लोग शराब के नशे में या हुड़दंग करते हुए नजर आए उन को पुलिस ने हिरासत में लिया था नेब सराय संगम विहार और तिगड़ी थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र में पीकेट पर चेकिंग भी की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार प्रतिरोपित किए गए पेड़ों को लेकर ऑडिट करावाएगी
एसीपी रामसुंदर ने बताया कि होली के त्योहार पर दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम थे यही वजह है कि नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में कई बाइकों को जब्त किया है. कई लोगों को हिरासत में लिया है कुछ लोग नशे की हालत में थे कुछ ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे थे और खुद डीसीपी ने भी इलाके में पेट्रोलिंग की थी और हमारी हौसला अफजाई की बता दें कि शुक्रवार को बारापुला पर तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 13 साल के एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप