ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तीकरण को लेकर किया कार्यक्रम, पहुंचे बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान

दिल्ली पुलिस 'दिल्ली पुलिस सप्ताह" मना रही है. इस के तहत दक्षिणी जिला पुलिस ने महिला सशक्तीकरण से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पूर्व जज, दिल्ली पुलिस के अधिकारी और बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया
दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:04 PM IST

दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी रोड स्थित सत्य साईं ऑडिटोरियम में दक्षिणी जिला पुलिस ने महिला सशक्तीकरण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय की आठवीं महिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) इंदिरा बनर्जी रहीं. साथ ही गार्गी महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता भाटिया, दक्षिणी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी, गुुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, पूर्वी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा और कुचिपुड़ी नृत्यांगना कौशल्या रेड्डी सहित अन्य महारथी महिलाएं अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने स्वागत भाषण के साथ ही सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में कुचिपुड़ी नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई. साथ ही बालीवुड के पार्श्व गायक मोहित चौहान के सुरीले सरगम और प्रसिद्ध गानों ने शमां बांध दिया.

मुख्य अतिथि इंदिरा बनर्जी ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं के इतिहास में गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाएं और झांसी की रानी व इंदिरा गांधी जैसी बहादुर महिलाएं शामिल हैं. हमारा देश में नारियों का इतिहास काफी उन्नत रहा है. लेकिन आज के समय में नारी के सशक्तिकरण की आवश्यकता पड़ती है. सशक्तिकरण और कुछ नहीं बल्कि अपने जीवन के निर्णय स्वयं लेने की शक्ति हासिल करना है.

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि महिला और पुरुष समाजरूपी पक्षी के दो पंख हैं. पक्षी का एक पंख से उड़ पाना संभव नहीं है. इसलिए हमें समाज में अपनी बच्चियों को शिक्षित बनाना चाहिए, जिससे वे जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर अपने अच्छे बुरे का निर्णय स्वयं लेने में समर्थ हो सकें. वहीं इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में पहुंचे बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर मोहित चौहान ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि वह आज दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच में गाना गुनगुना रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली पुलिस हमेशा से लोगों की मदद करती रही है और दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को किया सम्मानित, CM केजरीवाल बोले- उनके आशीर्वाद से कर रहे तरक्की

कौशल्या रेड्डी ने कहा कि नारी जैसा कोई जीव दुनिया में है ही नहीं. नारी एक घर में जन्म लेती है और वहां अपनी सारी जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक दिन सारे अपनों को छोड़कर एक अंजान घर में चली जाती है. वहां नारी न केवल खुद को संभालती है बल्कि पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने की जिम्मेदारी निभाती है. नारी हमेशा ही पुरुष की ताकत बनती है. कभी माता के रूप में, कभी पत्नी के रूप में तो कभी बेटी के रूप में पुरुष का सहारा बनती है. नारी खुद में ही शक्तिमान है, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि आज यहां पर बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. काफी शानदार कार्यक्रम है और यहां पर बड़े-बड़े हस्तियां लोग आए हुए हैं. बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर मोहित चौहान भी यहां पर आए हैं और यहां पर अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज की जा रही है. स्कूल की छात्राएं भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: IND Vs AUS: दिल्ली स्टेडियम में भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलियाई फैन, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

दिल्ली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी रोड स्थित सत्य साईं ऑडिटोरियम में दक्षिणी जिला पुलिस ने महिला सशक्तीकरण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय की आठवीं महिला न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) इंदिरा बनर्जी रहीं. साथ ही गार्गी महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता भाटिया, दक्षिणी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी, गुुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, पूर्वी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा और कुचिपुड़ी नृत्यांगना कौशल्या रेड्डी सहित अन्य महारथी महिलाएं अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने स्वागत भाषण के साथ ही सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में कुचिपुड़ी नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई. साथ ही बालीवुड के पार्श्व गायक मोहित चौहान के सुरीले सरगम और प्रसिद्ध गानों ने शमां बांध दिया.

मुख्य अतिथि इंदिरा बनर्जी ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं के इतिहास में गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाएं और झांसी की रानी व इंदिरा गांधी जैसी बहादुर महिलाएं शामिल हैं. हमारा देश में नारियों का इतिहास काफी उन्नत रहा है. लेकिन आज के समय में नारी के सशक्तिकरण की आवश्यकता पड़ती है. सशक्तिकरण और कुछ नहीं बल्कि अपने जीवन के निर्णय स्वयं लेने की शक्ति हासिल करना है.

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि महिला और पुरुष समाजरूपी पक्षी के दो पंख हैं. पक्षी का एक पंख से उड़ पाना संभव नहीं है. इसलिए हमें समाज में अपनी बच्चियों को शिक्षित बनाना चाहिए, जिससे वे जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर अपने अच्छे बुरे का निर्णय स्वयं लेने में समर्थ हो सकें. वहीं इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में पहुंचे बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर मोहित चौहान ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि वह आज दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच में गाना गुनगुना रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली पुलिस हमेशा से लोगों की मदद करती रही है और दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को किया सम्मानित, CM केजरीवाल बोले- उनके आशीर्वाद से कर रहे तरक्की

कौशल्या रेड्डी ने कहा कि नारी जैसा कोई जीव दुनिया में है ही नहीं. नारी एक घर में जन्म लेती है और वहां अपनी सारी जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक दिन सारे अपनों को छोड़कर एक अंजान घर में चली जाती है. वहां नारी न केवल खुद को संभालती है बल्कि पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने की जिम्मेदारी निभाती है. नारी हमेशा ही पुरुष की ताकत बनती है. कभी माता के रूप में, कभी पत्नी के रूप में तो कभी बेटी के रूप में पुरुष का सहारा बनती है. नारी खुद में ही शक्तिमान है, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा ने बताया कि आज यहां पर बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. काफी शानदार कार्यक्रम है और यहां पर बड़े-बड़े हस्तियां लोग आए हुए हैं. बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर मोहित चौहान भी यहां पर आए हैं और यहां पर अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज की जा रही है. स्कूल की छात्राएं भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: IND Vs AUS: दिल्ली स्टेडियम में भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलियाई फैन, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.