नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साउथ कैंपस थाने की पुलिस टीम ने एक लापता लड़की को महज 5 घंटे में ढूंढ़कर सकुशल परिजनों से मिलवाया. लड़की अपने घर से रुठ कर चली गई थी.
एक महिला ने साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह शाम को अपने परिवार के साथ घूमने गई थी. वह शास्त्री नगर मार्केट में रहती है. उनकी बेटी घर से रुठ कर चली गई है. परिवार ने काफी तलाश की लेकिन लड़की को कोई पता नहीं चला.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत साउथ कैंपस थाने के एसएचओ अजब सिंह ने एक टीम बनाई. टीम में एएसआई राजपाल, सुखराम और महिला कॉन्स्टेबल ममता को शामिल किया गया.
लड़की के दोस्तों से बातचीत के बाद मिला सुराग
टीम ने जांच करते हुए सभी फोन को सर्विलांस पर लगाया और जहां-जहां उसकी सहेली और दोस्त थे, उनसे बातचीत की गई. उनसे मिली सूचना के बाद एक सुराग मिला. इससे पता चला कि वह पूजा नाम की लड़की के घर गई है, जो उसके साथ देखी गई थी.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली: शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, छात्रों को लैपटॉप देने की तैयारी
पुलिस टीम ने पूजा का फोन नंबर और घर का पता ट्रेस कर वहां से लापता लड़की को रिकवर किया. इसके बाद लड़की को उसकी मां सुनीता और उसके भाई के हवाले किया.