नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद साउथ दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने आप के छोटे बड़े 36 नेताओं को हिरासत में लिया है, जिनमें आप से राज्य सभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, संगम विहार आप पार्षद पंकज गुप्ता सहित 36 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोपहर करीब 12:40 बजे सीजीओ पिकेट के पास से हिरासत में लिया गया था. उन्होंने बताया कि रविवार को साउथ दिल्ली जिले में धारा 144 लगाई गई थी और यह लोग इस नियम का उल्लंघन करते पाए गए, जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया था.
सीबीआई ने शराब घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्यालय बुलाया था. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू की थी, लेकिन सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद आप के 36 नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.
बताते चलें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब घाटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से रविवार को पूछताछ हुई. सिसोदिया सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल हुए थे. इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन शाम होते-होते सीबीआई की टीम ने पूछताछ में सहयोग न करने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, कई सवालों का नहीं दे सके जवाब