ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पहले साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में दिल्ली पुलिस ने की मॉक ड्रिल - mock drill in saket mall

दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कई आतंकी अलर्ट मिले हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद मॉक ड्रिल की गई.

delhi news
सेलेक्ट सिटी मॉल में मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 8:06 PM IST

साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में मॉक ड्रिल

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में एक संदिग्ध लावारिस बैग के संबंध में पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना मिली. जानकारी मिलते ही साकेत पुलिस, स्पेशल सेल डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता सहित अन्य एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शाम चार बजे एक पीसीआर कॉलर के माध्यम से सूचना मिली कि साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में एक लावारिस बैग पड़ा है, जिसके अंदर से टिक-टिक की आवाज आ रही थी. पीसीआर कॉल मिलने पर एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी अभिनंदन, एसएचओ साकेत सुबोध कुमार, एसआई अरुण, एसआई सोमबीर, एसआई विशाल, एसआई गौरव, हेड कॉस्टेबल राजेंद्र और साकेत थाने की पुलिस पहुंची.

ये भी पढ़ें : Kanjhawala Hit and Run Case: पाचों मुख्य आरोपियों को आज रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिसकर्मियों ने बैग के चारों तरफ घेराव किया और लोगों को बाहर निकाला. इसी दौरान बीडीटी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. बैग को उठाया, जिसमें पटाखों के साथ टाइमर लगा था. टाइमर के तार काट दिए गए. साथ ही दिल्ली की दमकल विभाग की टीम, FSL स्टाफ DDMA के अधिकारी और क्राइम टीम मौके पर पहुंच कर मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. 26 जनवरी की सुरक्षा के लिहाज से किसी आतंकी गतिविधि से मुकाबला करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जाता है.

26 जनवरी से पहले दिल्ली में आतंकी अलर्ट को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सोमवार को मॉक ड्रिल की गई. आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः पुलिस ने 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, खून के नमूने का होगा मिलान

साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में मॉक ड्रिल

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में एक संदिग्ध लावारिस बैग के संबंध में पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना मिली. जानकारी मिलते ही साकेत पुलिस, स्पेशल सेल डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता सहित अन्य एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शाम चार बजे एक पीसीआर कॉलर के माध्यम से सूचना मिली कि साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में एक लावारिस बैग पड़ा है, जिसके अंदर से टिक-टिक की आवाज आ रही थी. पीसीआर कॉल मिलने पर एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी अभिनंदन, एसएचओ साकेत सुबोध कुमार, एसआई अरुण, एसआई सोमबीर, एसआई विशाल, एसआई गौरव, हेड कॉस्टेबल राजेंद्र और साकेत थाने की पुलिस पहुंची.

ये भी पढ़ें : Kanjhawala Hit and Run Case: पाचों मुख्य आरोपियों को आज रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिसकर्मियों ने बैग के चारों तरफ घेराव किया और लोगों को बाहर निकाला. इसी दौरान बीडीटी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. बैग को उठाया, जिसमें पटाखों के साथ टाइमर लगा था. टाइमर के तार काट दिए गए. साथ ही दिल्ली की दमकल विभाग की टीम, FSL स्टाफ DDMA के अधिकारी और क्राइम टीम मौके पर पहुंच कर मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. 26 जनवरी की सुरक्षा के लिहाज से किसी आतंकी गतिविधि से मुकाबला करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जाता है.

26 जनवरी से पहले दिल्ली में आतंकी अलर्ट को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सोमवार को मॉक ड्रिल की गई. आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः पुलिस ने 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, खून के नमूने का होगा मिलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.