नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है. साथ ही इस कोरोना काल में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, पुलिस उन्हें भी लगातार जागरुक करने का काम कर रही है.
आईएनए मार्केट में चलाया अभियान
साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस आईएनए मार्केट में एक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी, एटीओ सुनील कुमार, ब्रैवो कुलदीप सिंह, एएसआई राजेश कुमार और कांस्टेबल सत्येंद्र ने लोगों को जागरूक किया और यह भी बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है.
साथ ही साथ आपको बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने आईएनए मार्केट में काम कर रहे गार्डों, ऑटो चालकों को भी जागरूक किया. उम्मीद है कि जब दिल्ली पुलिस कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो चालकों को जागरूक करेंगे, तो इससे क्राइम पर अंकुश लगाया जा सकता है.