नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की है. तीनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद समेत यूएपीए के दूसरे आरोपियों की पेशी आज
टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक सवारों की पहचान कर ली. टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा राठौर, मोहम्मद नसीर और आशीष के रूप में की गई है.