नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस ने स्नेचिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दीपक राय और फिरोज खान है. दरअसल 14 जुलाई को लोधी कॉलोनी थाने को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बारापूला, एनडीएमसी बारात घर की तरफ से दो आरोपी आने वाले हैं.
हथियार बरामद
इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, स्नेचिंग की गई 8 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराध में यूज होने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. मोटरसाइकिल दिल्ली के निजामुद्दीन से चुराई गई थी.
आरोपी दीपक राय पर अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं. आरोपी फिरोज खान पर 5 मामले दर्ज हैं. लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी कई और बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.