नई दिल्ली: दक्षिणी इलाके लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम में क्षेत्र में स्नेचिंग और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी और एक सोने की चेन बरामद किया है. एक आरोपी की पहचान अरुण नंदा (29) के तौर पर की गई है उस पर पहले से 13 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं जबकि दूसरे आरोपी की पहचान चेतन बरेजा (29) साल के तौर पर की गई है. उस पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोधी कॉलोनी में दो व्यक्तियों द्वारा सोने की चेन छीनने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता हरगोविंद एंक्लेव निवासी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ लोधी कॉलोनी के साईं मंदिर आए थे. अचानक एक स्कूटी पर करीब 25- 30 साल के दो व्यक्ति आए और उनकी सोने की चेन छीन कर मौके से फरार हो गए.
शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपी व्यक्तियों की तस्वीरें और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी की पहचान की गई. सीसीटीवी फुटेज चेकिंग की कवायद के साथ गुप्त मुखबिरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों के दो शातिर स्नैचर्स को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की गई जहां पता चला कि स्कूटी का इस्तेमाल चेतन अपराध करने के लिए कर रहा था. तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी चेतन बरेजा उर्फ मुन्ना की लोकेशन जगतपुरी दिल्ली में पाई गई और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर आरोपी अरुण नंदा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक सोने की चेन बरामद कर ली गई. फिलहाल इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल एक नाबालिग सहित 3 स्नैचर्स को पकड़ा