नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने साकेत कोर्ट द्वारा घोषित पीओ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान लवेश और लवली के रूप में हुई है. ये दोनों ही दिल्ली के मोदीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम को दो वांछित अपराधियों का पता लगाने का काम सौंपा गया था. इसके लिए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें हेड कांस्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल अशोक और अखिलेश को शामिल किया गया. टीम को एक व्यक्ति के जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली जो कि थाना अंबेडकरनगर के 1 मर्डर केस में फरार और घोषित अपराधी था.
ये भी पढ़ें- एलजी के आदेश पर कई सीनियर IAS के तबादले
पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पंजाब के मोहाली रवाना हुई. जहां जाल बिछाया गया और सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी पुलिस को एक साल से चकमा देकर फरार थे और अपने रिश्तेदार के यहां पंजाब में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.