नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी पुलिस ने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश मीणा निवासी मदनगीर और सूरज मीणा निवासी मदनगीर के रूप में की गई है. आरोपी योगेश मीणा के ऊपर पहले से ही 7 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 11 नवंबर को थाना तिगड़ी क्षेत्र में ऑटो चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा करने के लिए एसीपी रामसुंदर ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर सुमित कुमार, हेड कॉस्टेबल अनुज, मनीष को शामिल किया गया टीम ने छानबीन करते हुए जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए. जहां-जहां इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. वहां के सीसीटीवी फुटेज कैमरा की जांच की गई मानव खुफिया जानकारी को भी विकसित किया गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाया, सर्जरी के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर
काफी छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. दोनों आरोपित व्यक्ति की पहचान कर ली गई. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो वे कोई कागजात नहीं दिखा सके. पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल थाना तिगड़ी क्षेत्र से चोरी की पाई गई. दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तिगड़ी के आसपास इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें : कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार