ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने 90 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - Liquor smuggling incident in Delhi

दक्षिणी दिल्ली पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी (liquor smuggler arrested) करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रवेश उर्फ काला के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 कार्टून अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी (liquor smuggler arrested) करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 90 कार्टून अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान प्रवेश उर्फ काला निवासी इंद्रकैंप रंगपुरी पहाड़ी दिल्ली के रूप में की गई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए देर रात अलग-अलग समय स्लॉट में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. खुफिया जानकारी एकत्र की जा रही थी और जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी नजर रखने का काम पुलिसकर्मी कर रहे थे. इसी बीच थाना फतेहपुर बेरी में तैनात एसआई राजेश कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप लेकर एक कार हरियाणा से मंडी क्षेत्र से दिल्ली आएगी. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी महरौली विरोध नारंग ने एसएचओ समीर कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें इंस्पेक्टर राजीव मलिक ,एसआई राजेश कुमार, एएसआई रण सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी, कांस्टेबल राजेश को शामिल किया गया.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडा में सोसाइटी के अध्यक्ष पद को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

पुलिस टीम ने जानकारी के आधार पर श्रेणी रोड मालीगांव सीमा के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक कार को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया. मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने कार को रुकने को कहा लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भाप कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. चालक की पहचान प्रवेश उर्फ काला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फतेहपुरबेरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी (liquor smuggler arrested) करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 90 कार्टून अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान प्रवेश उर्फ काला निवासी इंद्रकैंप रंगपुरी पहाड़ी दिल्ली के रूप में की गई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए देर रात अलग-अलग समय स्लॉट में संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. खुफिया जानकारी एकत्र की जा रही थी और जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी नजर रखने का काम पुलिसकर्मी कर रहे थे. इसी बीच थाना फतेहपुर बेरी में तैनात एसआई राजेश कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप लेकर एक कार हरियाणा से मंडी क्षेत्र से दिल्ली आएगी. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी महरौली विरोध नारंग ने एसएचओ समीर कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें इंस्पेक्टर राजीव मलिक ,एसआई राजेश कुमार, एएसआई रण सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी, कांस्टेबल राजेश को शामिल किया गया.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडा में सोसाइटी के अध्यक्ष पद को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

पुलिस टीम ने जानकारी के आधार पर श्रेणी रोड मालीगांव सीमा के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक कार को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया. मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने कार को रुकने को कहा लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भाप कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. चालक की पहचान प्रवेश उर्फ काला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फतेहपुरबेरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.