नई दिल्ली: संगम विहार पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही दो मासूम बच्चों को अपनी दादी से मिलवाने के लिए उन्हें अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद इलाके से चलती बस से आरोपी पिता इमरान को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया है. बच्चों की मां मुख बधिर है. आरोपी मूल रूप से बिहार के सिवान जिला का रहने वाला है.
एसीपी रामसुंदर ने बताया कि 10 सितंबर को शमीमा खातून महिला आयोग के सदस्यों के साथ थाने आई थी. उसने एक लिखित शिकायत दी थी कि उनके दोनों बच्चे गायब हैं. महिला मूक बधिर है और संगम विहार इलाके में रहती है और कोठियों में काम करती है. महिला की लिखित शिकायत पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. एएसआई सुधीर को जांच का जिम्मा दिया गया. एसएचओ विजय पाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई.
ये भी पढ़ें: शाहदरा में 7 साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने की जांच शुरू
वहीं जांच में पता चला कि महिला की 2004 में इमरान के साथ शादी हुई थी. लेकिन महिला के मूक बधिर होने के चलते पति ने उसे कुछ दिन बाद ही छोड़ दिया था. जिसके बाद से महिला संगम विहार इलाके में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी. पुलिस टीम ने पड़ोसियों से पूछताछ की तब महिला के रिश्तेदार नासिर का मोबाइल नंबर मिला, जो कि सऊदी अरब में रहता है. उसने बताया कि महिला का पति मूल रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी की मगर वह बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गया था. फिर पुलिस टीम मोहम्मदपुर गांव में महिला के बहनोई अफताब अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इमरान बिहार नंबर की बस से बच्चों के साथ दिल्ली आ रहा है. उसके बाद गाजियाबाद से चलती बस में छापेमारी कर आरोपी पिता इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. दोनों बच्चों को उनके मां को सौंप दिया गया है. पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह अपने दोनों बच्चों को अपनी मां से मिलवाना चाहता था, लेकिन शमीमा बच्चों को मिलवाने नहीं देती थी. इसलिए उसने दोनों बच्चों को अगवा कर लिया.
ये भी पढ़ें: नौकरों ने मालकिन को बंधक बनाकर लूटे 2 करोड़ रुपये, गिरफ्त में आरोपी