नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान पिलंजी नाले के पास से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा किया गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद अरबाज के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले में दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कोटला मुबारकपुर और दक्षिण जिले के क्षेत्र में ऑटो लिफ्टिंग के मामलों में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का काम पुलिस को सौंपा गया था. एसीपी अरुण चौहान ने कोटला मुबारकपुर थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई राजेंद्र कुमार, एएसआई सत्येंद्र, हेड कॉन्स्टेबल नेमाराम को शामिल किया गया. कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही थी. दिन और रात अलग-अलग समय और स्लॉट में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जा रही थी.
गश्त के दौरान पुलिसकर्मी पिलांजी नाला के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर रॉन्ग साइड से आ रहा है. शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर उसने अपनी स्कूटी को वहीं छोड़कर भागने का प्रयास किया. सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया. जब उससे उसकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जांच करने पर स्कूटी अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. बाद में उसकी पहचान मोहम्मद अरबाज के रूप में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से सामान बरामद कर उसके खिलाफ़ आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: भोगल इलाके में फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान 2 हेड कॉन्स्टेबल घायल