ETV Bharat / state

तुगलकाबादः लोहार बस्ती को हटाने के लिए मेट्रो ने दिया नोटिस, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के तुगलकाबाद के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को हटाने का नोटिस दिया गया है. दरअसल यहां पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में झुग्गिवासियों को 15 दिनों के अंदर जगह खाली करने को कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 1:57 PM IST

लोहार बस्ती को हटाने के लिए मेट्रो ने दिया नोटिस

नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह झुग्गी के बदले मकान देना चाहिए. बता दें दिल्ली के एमबी रोड लालकुआं तुगलकाबाद इलाके में स्थित झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है और उनके घरों पर नोटिस चिपकाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि लाल कुआं लोहार बस्ती में सैकड़ों लोग रहते हैं और उनको मेट्रो के निर्माण कार्य के बाद नोटिस मिला है. वो पीडब्ल्यूडी की जगह है. ऐसे में दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन गरीब लोगों के लिए जगह या मकान मुहैया कराया जाए. इसके लिए अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री से सीख लेनी चाहिए. जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने डीडीए की जमीन से झुग्गियों को हटाने से पहले उनको पक्का मकान बना कर दिया. इस तरह लाल कुआं लोहार बस्ती के लोगों को हटाने से पहले उनको घर दिल्ली सरकार को देना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि लोहार बस्ती के लोगों के साथ हमेशा राजनीति हुआ है. जब दिल्ली में 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुआ था, तब भी शीला दीक्षित सरकार के द्वारा इनके झुग्गियों को चादर डालकर ढंका गया था. अब इनकी झुग्गियों को हटाने की साजिश चल रही है. हमारी मांग है कि इन गरीब लोगों के लिए घर मुहैया कराया जाए. बता दें दिल्ली मेट्रो निर्माण के चौथे फेस के अंतर्गत तुगलकाबाद से एयरोसिटी के बीच मेट्रो लाइन परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर मौजूद झुग्गियों को इसी निर्माण कार्य की वजह से हटाने के लिए नोटिस दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है.

ये भी पढे़ंः

Encroachment In Delhi: गीता कॉलोनी इलाके में अवैध रूप से बनी साईं मंदिर पर चला बुलडोजर

DDA Demolition: दिल्ली में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

लोहार बस्ती को हटाने के लिए मेट्रो ने दिया नोटिस

नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह झुग्गी के बदले मकान देना चाहिए. बता दें दिल्ली के एमबी रोड लालकुआं तुगलकाबाद इलाके में स्थित झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है और उनके घरों पर नोटिस चिपकाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि लाल कुआं लोहार बस्ती में सैकड़ों लोग रहते हैं और उनको मेट्रो के निर्माण कार्य के बाद नोटिस मिला है. वो पीडब्ल्यूडी की जगह है. ऐसे में दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन गरीब लोगों के लिए जगह या मकान मुहैया कराया जाए. इसके लिए अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री से सीख लेनी चाहिए. जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने डीडीए की जमीन से झुग्गियों को हटाने से पहले उनको पक्का मकान बना कर दिया. इस तरह लाल कुआं लोहार बस्ती के लोगों को हटाने से पहले उनको घर दिल्ली सरकार को देना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि लोहार बस्ती के लोगों के साथ हमेशा राजनीति हुआ है. जब दिल्ली में 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुआ था, तब भी शीला दीक्षित सरकार के द्वारा इनके झुग्गियों को चादर डालकर ढंका गया था. अब इनकी झुग्गियों को हटाने की साजिश चल रही है. हमारी मांग है कि इन गरीब लोगों के लिए घर मुहैया कराया जाए. बता दें दिल्ली मेट्रो निर्माण के चौथे फेस के अंतर्गत तुगलकाबाद से एयरोसिटी के बीच मेट्रो लाइन परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर मौजूद झुग्गियों को इसी निर्माण कार्य की वजह से हटाने के लिए नोटिस दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिया गया है.

ये भी पढे़ंः

Encroachment In Delhi: गीता कॉलोनी इलाके में अवैध रूप से बनी साईं मंदिर पर चला बुलडोजर

DDA Demolition: दिल्ली में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

Last Updated : Oct 8, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.