नई दिल्ली: देश में पिछले करीब दो महीनों से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे रियायत दी जा रही है. इसी को लेकर दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के संगम विहार की निगम पार्षद माया बिष्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आम जनता के लिए बहुत काम किया है, प्रवासी मजदूरों को हम लोगों ने उनके घर भेजा है और अब सभी लोग फोन मिला कर हम लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं.
माया बिष्ट ने यह भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अगर फंड की व्यवस्था कर दे तो हम लोग अपने वार्ड में अच्छे से विकास कर सकते हैं. अपने वार्ड को और अच्छा बना सकते हैं. लेकिन जितना भी बजट है हम लोग उतने में ही अपना काम कर रहे हैं. साथ ही हमारी कोशिश लगातार है कि अपने वार्ड को अच्छी तरीके से चमकाया जाए.