ETV Bharat / state

'डीएसईयू 100K' प्रोग्राम का आयोजन, बेहतरीन बिजनेस स्टार्ट अप आईडिया देने वाले चार प्रतियोगी सम्मानित - Sponsorship up to one lakh will be given

'डीएसईयू 100K' में (Delhi Skill and Entrepreneurship University) युवा उद्यमियों ने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किये. डीएसईयू (Delhi Skill and Entrepreneurship University) के पूर्व छात्रों द्वारा विजेताओं को एक लाख रुपये तक की स्पॉन्सरशिप दी जाएगी. कौशल विश्वविद्यालय ने युवा उद्यमियों के लिए छात्रों के स्टार्ट-अप (start up) विचारों को बढ़ावा देने के लिए 'डीएसईयू 100K' आयोजित किया. डीएसईयू के पूर्व छात्र छात्रों के इनोवेटिव स्टार्ट-अप (innovative start up) आइडियाज को स्पॉन्सर करेंगे. गुरु नानक देव डीएसईयू कैंपस में प्रतियोगिता आयोजित की गई.

best business start up ideas
best business start up ideas
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) ने विश्वविद्यालय के लिए एंटरप्रेन्योरियल कार्यक्रमों (Entrepreneurial Programs) की शुरुआत करते हुए 'डीएसईयू 100K' प्रोग्राम का आयोजन किया. गुरुनानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में आयोजित कार्यक्रम में युवा एंत्रप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. गुरु नानक देव डीएसईयू कैंपस में युवा एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस देने के लिए ओईएम दिनेक्स के सीओओ और पूर्व छात्र नरेश, पिरामिड आईटी कंसल्टिंग मिटेड के सीओई अंकुर सक्सेना उपस्थित रहे. यह विजेताओं को एक लाख तक की स्पॉन्सरशिप भी प्रदान करेंगे.

प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में 30 टीम ने अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत किया. नरेश नग्गरवाल एवं अंकुर सक्सेना ने युवा एंटरप्रेन्योर्स को मेंटर किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल प्रेजेंटेशन राउंड गुरु नानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में तीन दिसंबर 2021 को डायरेक्टर रविंदर सिंह एवं उनकी टीम ने आयोजित किया. जिसमें चुनी गयी 12 टीम ने अपने आइडियाज को विस्तार से सभी आयोजकों एवं जूरी मेंबर्स के सामने प्रस्तुत किया.

best business start up ideas
बेहतरीन बिजनेस स्टार्ट अप आईडिया

ये भी पढ़ें: DSEU का इस नए पाठ्यक्रम के लिए LSC के साथ हुआ समझौता

अंतिम चरण में जगह बनाने वाले को VC निहारिका ने दी बधाई

डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोरा ने 12 युवा एंटरप्रेन्योर्स को अंतिम चरण में पहुंचने के लिए मुबारकबाद दी. प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें खुशी है की हमारे छात्र एंटरप्रेन्योरशिप की ओर अपने रुझाव का अन्वेषण कर रहे हैं. एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर ये यूनिवर्सिटी में आयोजित पहला प्रोग्राम है. जूरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें खुशी है की हमारे पूर्व छात्र आगे बढ़कर विश्वविद्यालय के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप की और मार्गदर्शन करने में हिस्सा ले रहें हैं. हम उनकी इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: DSEU 100 महिलाओं को देगी स्वास्थ्य प्रोग्रामिंग एडवांस डिप्लोमा

रिस्क लेने की क्षमता वाले ही सफल होते हैं

प्रतियोगी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए डीएसईयू की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने कहा कि युवाओं का नए व्यवसायिक विचारों की और रुझाव देखना प्रशंसनीय है. एक उद्यमी में अपने बिजनेस आईडिया के लिए रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए. हम अपने छात्रों को इस यात्रा की दिशा में कदम उठाते हुए देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे कहा डीएसईयू में हम अपने छात्रों की प्रतिभा और विचारों को बढ़ावा देने के लिए एक सम्पूर्ण वातावरण बनाने के लिए समर्पित हैं.

ये भी पढ़ें: स्किल डेवलपमेंट के छात्रों को डिग्री के दौरान मिलेगा इंडस्ट्री का एक्सपोजर

अंतिम चार प्रतियोगियों को किया गया सम्मानित

प्रोग्राम में 12 शॉर्टलिस्ट की गई टीमों ने ऑनलाइन जुड़े जूरी सदस्यों को अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए. अंत में चार प्रतियोगियों को पहली, दूसरी एवं तीसरी रैंक पर सम्मानित किया गया. होम ऑटोमेशन सलूशन प्रस्तुत करने करने पर वरुण सिंह को पहली रैंक दी गयी, जबकि मनीष को 'क्रोपॉली' प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर दूसरी, सचिन को 'Apna Diploma' प्रोजेक्ट पेश ‌करने पर तीसरा और वृंदा गुप्ता 'PenItDown' प्रोजेक्ट पेश करने पर चौथी रैंक मिली. इसके आगे चारों विजेताओं को तकनीकी सहायता और दिशा निर्देश अंकुर सक्सेना के द्वारा मिलेगी. इसके अलावा एक लाख रुपए तक की स्पॉन्सरशिप नरेश नगरवाल के द्वारा दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) ने विश्वविद्यालय के लिए एंटरप्रेन्योरियल कार्यक्रमों (Entrepreneurial Programs) की शुरुआत करते हुए 'डीएसईयू 100K' प्रोग्राम का आयोजन किया. गुरुनानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में आयोजित कार्यक्रम में युवा एंत्रप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. गुरु नानक देव डीएसईयू कैंपस में युवा एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस देने के लिए ओईएम दिनेक्स के सीओओ और पूर्व छात्र नरेश, पिरामिड आईटी कंसल्टिंग मिटेड के सीओई अंकुर सक्सेना उपस्थित रहे. यह विजेताओं को एक लाख तक की स्पॉन्सरशिप भी प्रदान करेंगे.

प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में 30 टीम ने अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत किया. नरेश नग्गरवाल एवं अंकुर सक्सेना ने युवा एंटरप्रेन्योर्स को मेंटर किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल प्रेजेंटेशन राउंड गुरु नानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में तीन दिसंबर 2021 को डायरेक्टर रविंदर सिंह एवं उनकी टीम ने आयोजित किया. जिसमें चुनी गयी 12 टीम ने अपने आइडियाज को विस्तार से सभी आयोजकों एवं जूरी मेंबर्स के सामने प्रस्तुत किया.

best business start up ideas
बेहतरीन बिजनेस स्टार्ट अप आईडिया

ये भी पढ़ें: DSEU का इस नए पाठ्यक्रम के लिए LSC के साथ हुआ समझौता

अंतिम चरण में जगह बनाने वाले को VC निहारिका ने दी बधाई

डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोरा ने 12 युवा एंटरप्रेन्योर्स को अंतिम चरण में पहुंचने के लिए मुबारकबाद दी. प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें खुशी है की हमारे छात्र एंटरप्रेन्योरशिप की ओर अपने रुझाव का अन्वेषण कर रहे हैं. एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर ये यूनिवर्सिटी में आयोजित पहला प्रोग्राम है. जूरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें खुशी है की हमारे पूर्व छात्र आगे बढ़कर विश्वविद्यालय के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप की और मार्गदर्शन करने में हिस्सा ले रहें हैं. हम उनकी इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: DSEU 100 महिलाओं को देगी स्वास्थ्य प्रोग्रामिंग एडवांस डिप्लोमा

रिस्क लेने की क्षमता वाले ही सफल होते हैं

प्रतियोगी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए डीएसईयू की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने कहा कि युवाओं का नए व्यवसायिक विचारों की और रुझाव देखना प्रशंसनीय है. एक उद्यमी में अपने बिजनेस आईडिया के लिए रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए. हम अपने छात्रों को इस यात्रा की दिशा में कदम उठाते हुए देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे कहा डीएसईयू में हम अपने छात्रों की प्रतिभा और विचारों को बढ़ावा देने के लिए एक सम्पूर्ण वातावरण बनाने के लिए समर्पित हैं.

ये भी पढ़ें: स्किल डेवलपमेंट के छात्रों को डिग्री के दौरान मिलेगा इंडस्ट्री का एक्सपोजर

अंतिम चार प्रतियोगियों को किया गया सम्मानित

प्रोग्राम में 12 शॉर्टलिस्ट की गई टीमों ने ऑनलाइन जुड़े जूरी सदस्यों को अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए. अंत में चार प्रतियोगियों को पहली, दूसरी एवं तीसरी रैंक पर सम्मानित किया गया. होम ऑटोमेशन सलूशन प्रस्तुत करने करने पर वरुण सिंह को पहली रैंक दी गयी, जबकि मनीष को 'क्रोपॉली' प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर दूसरी, सचिन को 'Apna Diploma' प्रोजेक्ट पेश ‌करने पर तीसरा और वृंदा गुप्ता 'PenItDown' प्रोजेक्ट पेश करने पर चौथी रैंक मिली. इसके आगे चारों विजेताओं को तकनीकी सहायता और दिशा निर्देश अंकुर सक्सेना के द्वारा मिलेगी. इसके अलावा एक लाख रुपए तक की स्पॉन्सरशिप नरेश नगरवाल के द्वारा दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.