नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही सामने आई है. महज कुछ हफ्तों पहले बनी सड़क धंस चुकी है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि चिराग दिल्ली के इलेक्शन ऑफिस के सामने पीडब्ल्यूडी ने एक सड़क का निर्माण कराया था, जो सड़क 5 फीट तक धंस चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क कुछ दिन पहले ही बनी थी, लेकिन अच्छा मटेरियल यूज नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क धंस गई. साथ ही पीडब्ल्यूडी की एक और लापरवाही सामने आई है. दरअसल इलेक्शन ऑफिस की एक बाउंड्री वॉल भी टूट कर गिर गई है. वहीं कुछ बाउंड्री वॉल लटकी पड़ी हुई है. जिसका सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है.
बाउंड्री वॉल के बारे में भी स्थानीय लोगों का मानना है कि 2 महीने में 3 बार बाउंड्री वॉल बनाया गया. लेकिन घटिया सामग्री यूज होने के कारण वॉल हर बार टूट जाती है और हर बार झुक जाती है, जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.