नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आया नगर पार्क में इन दिनों कूड़े का अंबार लगने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चे पार्क में नहीं खेल पा रहे हैं. शिकायत करने पर केवल आश्वासन मिलता है पर कोई अधिकारी काम नहीं करता.
हर रोज बढ़ता जा रहा है कूड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में कूड़े की मात्रा रोज बढ़ रही है जिसकी वजह से मॉर्निंग वॉक और बच्चों को खेलने में काफी दिक्कत होती है. कई आस-पास में रहने वाले परिवारों को बीमारी का खतरा बना हुआ है.
बदबू के चलते घुटती है सांस
लोगों का कहना है कि पार्क के पास मेन सड़क है. जिससे हजारों लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. इसी रास्ते मे 3 स्कूल भी पड़ते हैं. गंदी बदबू के चलते लोगों की सांस घुटती है.
भारी गंदगी से बढ़ा बीमारी का खतरा
पार्क में भरे कूड़े की वजह से मच्छर पैदा होने लगे हैं. जिसकी वजह से इलाके में बीमारियां फैलने लगी है. साथ ही ये कूड़ेदान आवारा पशुओं का ठिकाना भी बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है इसकी शिकायत करने पर केवल अधिकारियों द्वारा के झूठा आश्वासन ही मिलता है.