ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 12 तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 3.5 करोड़ रुपए कीमत की मलाना क्रीम और कई तरह की चरस बरामद की है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:01 PM IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 12 ड्रग तस्करों को पकड़ा

नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वहीं ड्रग रैकेट चलाने वाले 12 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3.5 करोड़ रुपये की मलाना क्रीम और कई तरह की चरस बरामद की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों पर नजर रखने के लिए एआरएससी अपराध शाखा की एक टीम को काम सौंपा गया था. इस कवायद के दौरान हिमाचल प्रदेश से दिल्ली होते हुए मुंबई, गुजरात से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट के बारे में गुप्त जानकारियां मिली थी. ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया.

वहीं छानबीन और जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को हिमाचल प्रदेश निवासी सेस राम के बारे में जानकारी मिली थी, जो दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में चरस की आपूर्ति करता था. वह दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 11058 से दिल्ली आता था और मुंबई चरस सप्लाई के लिए जाता था. सप्लाई करने वाले इस आरोपी को दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेस किया गया और एनडीपीएस अधिनियमों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से 1160 ग्राम चरस बरामद की गई है. तीन ऑपरेशनों में पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः थोड़ा कूड़ा पड़ोसी के घर के सामने रह गया, इसलिए आसिफ ने महिलाओं पर चलाया चाकू, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश, तरुण गुलेरिया हिमाचल प्रदेश, राहुल चौहान हिमाचल प्रदेश, आस मोहम्मद सहारनपुर यूपी, प्रभात सिंह अहमदाबाद गुजरात, राकेश ठाकुर अहमदाबाद गुजरात, सुब्रत मित्रा पश्चिम बंगाल, महेश्वर सिंह हिमाचल, श्री कृष्णा पांडव नगर पूर्वी दिल्ली, मोहित गोविंदपुरी कालकाजी, सेस राम हिमाचल प्रदेश मयूर खड़े धारावी मुंबई के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः Karnataka News: एक मेल डॉग ने गर्भवती डॉग को डोनेट किया ब्लड

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 12 ड्रग तस्करों को पकड़ा

नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वहीं ड्रग रैकेट चलाने वाले 12 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3.5 करोड़ रुपये की मलाना क्रीम और कई तरह की चरस बरामद की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों पर नजर रखने के लिए एआरएससी अपराध शाखा की एक टीम को काम सौंपा गया था. इस कवायद के दौरान हिमाचल प्रदेश से दिल्ली होते हुए मुंबई, गुजरात से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट के बारे में गुप्त जानकारियां मिली थी. ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया.

वहीं छानबीन और जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को हिमाचल प्रदेश निवासी सेस राम के बारे में जानकारी मिली थी, जो दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में चरस की आपूर्ति करता था. वह दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 11058 से दिल्ली आता था और मुंबई चरस सप्लाई के लिए जाता था. सप्लाई करने वाले इस आरोपी को दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेस किया गया और एनडीपीएस अधिनियमों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से 1160 ग्राम चरस बरामद की गई है. तीन ऑपरेशनों में पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः थोड़ा कूड़ा पड़ोसी के घर के सामने रह गया, इसलिए आसिफ ने महिलाओं पर चलाया चाकू, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश, तरुण गुलेरिया हिमाचल प्रदेश, राहुल चौहान हिमाचल प्रदेश, आस मोहम्मद सहारनपुर यूपी, प्रभात सिंह अहमदाबाद गुजरात, राकेश ठाकुर अहमदाबाद गुजरात, सुब्रत मित्रा पश्चिम बंगाल, महेश्वर सिंह हिमाचल, श्री कृष्णा पांडव नगर पूर्वी दिल्ली, मोहित गोविंदपुरी कालकाजी, सेस राम हिमाचल प्रदेश मयूर खड़े धारावी मुंबई के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः Karnataka News: एक मेल डॉग ने गर्भवती डॉग को डोनेट किया ब्लड

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.