नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने कि क्राइम ब्रांच हेड कॉन्स्टेबल संजीव को विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित एक फरार आरोपी अंशु गुप्ता (38), गाजियाबाद आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी क्राइम ब्रांच अंकित सिंह, एसीपी विवेक त्यागी और इंस्पेक्टर आलोक कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.
जानकारी के अनुसार, मुखबिर के कहने पर ट्रैप लगाया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह विशु विहार, उत्तम नगर, दिल्ली का निवासी है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने गाजियाबाद में एक किराए के कमरे में छिपा था.
चोरी के दोपहिया वाहनों के साथ नाबालिग सहित दो गिरफ्तार : वहीं एक अन्य मामले में दक्षिणी दिल्ली जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के दोपहिया वाहन, एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इनमें से की पहचान शाहिद कैंप दक्षिणपुरी निवासी आशीष (20) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-Criminal Arrested: 99 अपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, दक्षिणी जिले के क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए, संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैप लगाए गए थे. साथ ही गुप्त मुखबिरों को लगाने के साथ गश्त भी की जा रही थी. इस दौरान एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स स्क्वाड इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजीव, एएसआई प्रकाश चंद, एएसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, प्रवीण टोकस, संजय और छोटूराम को शामिल किया गया था. इसी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.