ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का किया भंडाफोड़ - गणतंत्र दिवस के पहले सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले अवैध हथियार की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. स्पेशल सेल ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

delhi news
अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:10 PM IST

हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के पहले सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, जिससे कि 26 जनवरी के मौके पर कोई बड़ी वारदात न हो सके. दक्षिण पश्चिम जिले की AATS स्पेशल टीम को 26 जनवरी से पहले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. AATS स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, साथ ही आरोपियों के कब्जे से 12 पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

AATS की तरफ से दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध हथियारों के उपयोगकर्ताओं और तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हथियार तस्करी के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए मैनुअल निगरानी रखी गई थी. साथ ही और जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों को भी तैनात किया गया था. लगातार कोशिशों के बाद जाफर अली खान नाम के व्यक्ति की सूचना मिली, जिसके पास अवैध असलहा व गोला-बारूद मौजूद था.

ये भी पढ़ें : आप विधायकों ने एलजी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- एलजी रच रहे हैं साजिश

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने AATS इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन करते हुए महिपालपुर बाईपास रोड, वसंत कुंज, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया. जाफर अली खान को सूचना वाले स्थान पर तीन जिंदा कारतूस के साथ टीम ने उस पर काबू पा लिया. थाना वसंत कुंज नॉर्थ में 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जाफर अली से पूछताछ में पता चला कि उसने ये सभी अवैध हथियार दिनेश उर्फ ​​छंगा निवासी खैर, अलीगढ़ से खरीदे हैं. पुलिस ने दबिश देते हुए हथियार सप्लायर दिनेश उर्फ ​​छंगा को 02 और अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को तीसरे आरोपी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली. हरेंद्र प्रमुख डीलर है जो अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करता है. पूछताछ के दौरान आरोपियों का मध्य प्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है, जिस पर जांच जारी है. इन आरोपियों ने पिछले 5 सालों में दिल्ली में 200 से ज्यादा अवैध पिस्तौल सप्लाई की हैं.

ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज

हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के पहले सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, जिससे कि 26 जनवरी के मौके पर कोई बड़ी वारदात न हो सके. दक्षिण पश्चिम जिले की AATS स्पेशल टीम को 26 जनवरी से पहले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. AATS स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, साथ ही आरोपियों के कब्जे से 12 पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

AATS की तरफ से दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध हथियारों के उपयोगकर्ताओं और तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हथियार तस्करी के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए मैनुअल निगरानी रखी गई थी. साथ ही और जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों को भी तैनात किया गया था. लगातार कोशिशों के बाद जाफर अली खान नाम के व्यक्ति की सूचना मिली, जिसके पास अवैध असलहा व गोला-बारूद मौजूद था.

ये भी पढ़ें : आप विधायकों ने एलजी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- एलजी रच रहे हैं साजिश

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने AATS इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन करते हुए महिपालपुर बाईपास रोड, वसंत कुंज, दिल्ली के पास एक जाल बिछाया. जाफर अली खान को सूचना वाले स्थान पर तीन जिंदा कारतूस के साथ टीम ने उस पर काबू पा लिया. थाना वसंत कुंज नॉर्थ में 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जाफर अली से पूछताछ में पता चला कि उसने ये सभी अवैध हथियार दिनेश उर्फ ​​छंगा निवासी खैर, अलीगढ़ से खरीदे हैं. पुलिस ने दबिश देते हुए हथियार सप्लायर दिनेश उर्फ ​​छंगा को 02 और अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को तीसरे आरोपी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली. हरेंद्र प्रमुख डीलर है जो अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करता है. पूछताछ के दौरान आरोपियों का मध्य प्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है, जिस पर जांच जारी है. इन आरोपियों ने पिछले 5 सालों में दिल्ली में 200 से ज्यादा अवैध पिस्तौल सप्लाई की हैं.

ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.