ETV Bharat / state

केजरीवाल की सदबुद्धि के लिए दिल्ली बीजेपी राजघाट पर करेगी प्रार्थना - दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति

दिल्ली बीजेपी नई आबकारी नीति वापस लेने के लिए केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए राजघाट पर शुक्रवार को प्रार्थना करेगी.

प्रार्थना
करेगी प्रार्थना
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि केजरीवाल सरकार अपनी नई जनविरोधी आबकारी नीति द्वारा पूरी दिल्ली को नशे के लत में झोंकने की तैयारी कर रही है. उन्हें ना तो दिल्ली के युवाओं की चिंता है और ना ही महिलाओं की. वे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने और जेब भरने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कल शुक्रवार को 11 बजे सभी धर्म गुरू, साधु-संत महात्माओं के साथ मिलकर राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर जाकर केजरीवाल को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेगी ताकि ये अपनी जन विरोधी आबकारी नीति को वापस ले.



कार्यक्रम के संयोजक मल्होत्रा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही बातों पर अमल नहीं करते हैं. कोई भी आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें न खोलने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद 850 नए शराब की दुकान खोले जाने पर हस्ताक्षर किए. आज 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग इस नई आबकारी नीति के खिलाफ है और भाजपा एक भी शराब की दुकान किसी भी आवासीय इलाके में नहीं खोलने देगी.


मल्होत्रा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता हर नई शराब की दुकान के बाहर स्टेज लगाकर महिला संगठन एवं आरडब्ल्यूए के साथ धरना देंगे ताकि उन दुकानों को किसी भी कीमत पर न खोलने दिया जाए.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि केजरीवाल सरकार अपनी नई जनविरोधी आबकारी नीति द्वारा पूरी दिल्ली को नशे के लत में झोंकने की तैयारी कर रही है. उन्हें ना तो दिल्ली के युवाओं की चिंता है और ना ही महिलाओं की. वे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने और जेब भरने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कल शुक्रवार को 11 बजे सभी धर्म गुरू, साधु-संत महात्माओं के साथ मिलकर राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर जाकर केजरीवाल को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेगी ताकि ये अपनी जन विरोधी आबकारी नीति को वापस ले.



कार्यक्रम के संयोजक मल्होत्रा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही बातों पर अमल नहीं करते हैं. कोई भी आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें न खोलने की बात करने वाले केजरीवाल ने खुद 850 नए शराब की दुकान खोले जाने पर हस्ताक्षर किए. आज 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग इस नई आबकारी नीति के खिलाफ है और भाजपा एक भी शराब की दुकान किसी भी आवासीय इलाके में नहीं खोलने देगी.


मल्होत्रा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता हर नई शराब की दुकान के बाहर स्टेज लगाकर महिला संगठन एवं आरडब्ल्यूए के साथ धरना देंगे ताकि उन दुकानों को किसी भी कीमत पर न खोलने दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.