नई दिल्ली: 13 अगस्त को ऑर्गन डोनेशन डे पर मनाया जाता है. इस खास दिन को दिल्ली एम्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अंगदान में सहभागी लोग और उनके परिवार को सम्मानित किया गया. इनके अलावा वैसे लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिनको किसी का अंग प्राप्त हुआ है. नेशनल हेल्थ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल 5 लाख लोगों की मौत समय पर ऑर्गन न मिलने की वजह से होती है, जिनमें से 2 लाख ऐसे हैं. जिनकी मौत लिवर नहीं मिलने से होती है. एक इंसान अपने ऑर्गन डोनेट कर 8 लोगों को नया जीवन दे सकता है.
एम्स लगातार चलाता है जागरुकता अभियानः दिल्ली एम्स की ओआरबीओ की प्रो इंचार्ज डॉ आरती विजय बताती है कि एम्स लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाता रहता है. इस दिन की तैयारी दिल्ली एम्स ने 1 महीने पहले शुरू कर दी थी, जिसमें उन्होंने लोगों को अंग दान को लेकर जागरूक करने की शुरुआत की थी. बुधवार को कार्यक्रम में कई लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें अंगदान करने वाले, अंगदान का लाभ लेने वाले, ट्रांसप्लांट की पूरी टीम और अंगदान को जागरूक करने वाली एनजीओ शामिल है.
ये भी पढ़ें: AIIMS Delhi: कैंसर मरीज इलाज से पहले जान लें ये बातें, वरना संतान वृद्धि में हो सकती है परेशानी
आम जनता का अंगदान के बारे में जानना जरूरीः ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन की प्रो इंचार्ज डॉ आरती विजय ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोगों का अंगदान के बारे में जानना काफी जरूरी है. लोग जब तक इसके बारे में नहीं समझेंगे और विस्तार से जानेंगे तब तक कोई कुछ नहीं कर सकता. अंगदान के बारे में बहुत सारी धारणाएं लोगों के बीच फैली है, जो सही नहीं है. लोगों को इसे लेकर अपनी गलतफहमी दूर करनी होगी और यह तभी होगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में सटीक जानकारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक्त में लोगों में इसको लेकर जानकारी बढ़ी है और लोग जागरूक हुए हैं, लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर इसके लिए जागरुकता फैलाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: DELHI AIIMS: डॉक्टरों ने फिर किया चमत्कार, जुड़वा बहनों के शरीर को किया सफलतापूर्वक अलग