नई दिल्ली: डीडीए की वर्ष 2019 आवासीय योजना अब तक फ्लॉप नजर आ रही है. डीडीए फ्लैट का आवेदन करने के लिए जहां पहले मारामारी देखने को मिलती थी तो वहीं इस बार 17 दिन में फ्लैट की संख्या के आधे भी आवेदन नहीं आये हैं. नरेला में जहां लोगों को फ्लैट की लोकेशन पसंद नहीं आ रही तो वसंत कुंज में फ्लैट की कीमत सुनकर आवेदकों की हिम्मत टूटती जा रही है.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में निकाली गई, आवासीय योजना के लगभग दो साल बाद ऑनलाइन आवासीय योजना निकाली गई है. इस आवासीय योजना में कुल 18 हजार फ्लैट निकाले गए हैं. इनमें से 16 हजार फ्लैट नरेला में जबकि लगभग दो हजार फ्लैट वसंत कुंज में निकाले गए हैं. इस बार डीडीए ने लोगों के लिए सैंपल फ्लैट देखने की सुविधा रखी है और वह फ्लैट पसंद आने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आगामी 10 मई तक आवेदन करने का समय डीडीए ने इस बार दिया है.
17 दिन में नहीं आये दस हजार आवेदक
डीडीए सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2017 की आवासीय योजना की तरह इस बार भी डीडीए फ्लैटों के लिए आवेदक नहीं मिल रहे हैं. यही वजह है कि 25 मार्च को लांच की गई इस आवासीय योजना के लिए अब तक केवल 9 हजार आवेदन ही आये हैं. इनमें से भी अधिकांश आवेदन वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए ही आये हैं. नरेला में बने लगभग 16 हजार फ्लैटों में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं वसंत कुंज में फ्लैटों की कीमत ज्यादा होने के चलते वह आम लोगों की पहुंच से बाहर दिख रहे हैं. इसलिए अधिक संख्या में वहां के लिए भी आवेदन नहीं आ रहे हैं.
ऐसे किया जा सकता है आवेदन
डीडीए के अनुसार योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा रहा है. डीडीए ने 13 बैंकों के साथ आवेदन के लिए समझौता किया है. इनमें से किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए उस बैंक में आवेदक का खाता होना आवश्यक नहीं है. वह आवेदक जिन्हें ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने में मदद चाहिए इन बैंकों की शाखा में जाकर मदद लेकर फॉर्म भर सकते हैं. डीडीए ने प्रत्येक शनिवार व रविवार को शटल बस सेवा की व्यवस्था की है. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से नरेला के विभिन्न पॉकेट में सैंपल फ्लैट देखने के लिए इस बस की सेवा ली जा सकती है. लोगों के ठंडे रवैये को देखते हुए डीडीए ने कहा है कि वसंत कुंज क्षेत्र पहले से विकसित है जबकि नरेला को विकसित करने का काम डीडीए कर रहा है.