ETV Bharat / state

महरौली में DDA का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, लोगों ने लगाए डीडीए गो बैक के नारे

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:52 PM IST

महरौली इलाके में डीडीए का बुलडोजर चला, इस दौरान स्थानीय लोगों ने डीडीए गो बैक के नारे लगाए. मौके पर दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
महरौली में DDA का एक्शन जारी

नई दिल्ली: महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें अवैध रूप से बने अतिक्रमण को वह तोड़ रही है. शुक्रवार तड़के कार्रवाई करने के बाद डीडीए शनिवार की सुबह फिर कार्रवाई करने के लिए पहुंची है, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, उन्होंने पुलिस के सामने जेसीबी के आगे खड़े होकर नारेबाजी की और डीडीए गो बैक के नारे लगाए.

बता दें कि डीडीए के अधिकारी जब पुलिस बल के साथ 11 फरवरी की सुबह कार्रवाई करने पहुंची तो उस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. लोगों का आरोप है कि जब फ्लैट्स बन रहे थे तब ये अधिकारी कहां गए थे. उन्होंने कहा कुछ लोगों को तो इस टाइम स्टे ऑर्डर मिल गया है, लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी स्टे ऑर्डर नहीं मिला है. उन्होंने ने कहा आखिर हमारी क्या गलती है, हमने बड़ी मेहनत से इन मकानों के फ्लैट्स को खरीदा है. पूरे जीवन की जमापुंजी इन फ्लैट्स में लगा दी, लेकिन आज अचानक से यह अवैध कैसे हो गया हैं.

ये भी पढ़े: DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की

60 फ्लैट्स पर चला डीडीए का बुलडोजर: डीडीए ने शुक्रवार को अवैध तरीके से बने करीब 60 फ्लैट्स पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. डीडीए का कहना है कि यह फ्लैट उनकी जमीन पर बने हैं. हाईकोर्ट के नोटिस के बाद भी लोगों ने अपने घरों को खाली नहीं किया, जिसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. इलाके में डीडीए के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. बता दें कि डीडीए ने महरौली में सौ से ज्यादा झुग्गियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में साफ तौर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह खुद से झुग्गी हटा लें या फिर DDA के द्वारा बुलडोजर चलाकर झुग्गियों हटाया जाएगा, बावजूद इसके लोग अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़े: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

महरौली में DDA का एक्शन जारी

नई दिल्ली: महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें अवैध रूप से बने अतिक्रमण को वह तोड़ रही है. शुक्रवार तड़के कार्रवाई करने के बाद डीडीए शनिवार की सुबह फिर कार्रवाई करने के लिए पहुंची है, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, उन्होंने पुलिस के सामने जेसीबी के आगे खड़े होकर नारेबाजी की और डीडीए गो बैक के नारे लगाए.

बता दें कि डीडीए के अधिकारी जब पुलिस बल के साथ 11 फरवरी की सुबह कार्रवाई करने पहुंची तो उस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. लोगों का आरोप है कि जब फ्लैट्स बन रहे थे तब ये अधिकारी कहां गए थे. उन्होंने कहा कुछ लोगों को तो इस टाइम स्टे ऑर्डर मिल गया है, लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी स्टे ऑर्डर नहीं मिला है. उन्होंने ने कहा आखिर हमारी क्या गलती है, हमने बड़ी मेहनत से इन मकानों के फ्लैट्स को खरीदा है. पूरे जीवन की जमापुंजी इन फ्लैट्स में लगा दी, लेकिन आज अचानक से यह अवैध कैसे हो गया हैं.

ये भी पढ़े: DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की

60 फ्लैट्स पर चला डीडीए का बुलडोजर: डीडीए ने शुक्रवार को अवैध तरीके से बने करीब 60 फ्लैट्स पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. डीडीए का कहना है कि यह फ्लैट उनकी जमीन पर बने हैं. हाईकोर्ट के नोटिस के बाद भी लोगों ने अपने घरों को खाली नहीं किया, जिसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. इलाके में डीडीए के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. बता दें कि डीडीए ने महरौली में सौ से ज्यादा झुग्गियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में साफ तौर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह खुद से झुग्गी हटा लें या फिर DDA के द्वारा बुलडोजर चलाकर झुग्गियों हटाया जाएगा, बावजूद इसके लोग अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़े: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.