नई दिल्ली: नई दिल्ली स्थित कामायनी ऑडिटोरियम में गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में जीवनदायिनी गंगा पर विशेष कथक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऑडिटोरियम में कलाकारों ने जीवनदायिनी गंगा के थीम पर अपनी सुंदर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि थे.
इस दौरान अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगिंदर सिंह भदौरिया ने कहा कि मां गंगा महिला सशक्तिकरण की सुंदर प्रतीक हैं और सम्पूर्ण चराचर जगत को अमृत रूपी जल प्रदान कर सभी जीवों में जीवन को धारा का प्रवाह करती हैं. उन्होंने कहा कि गंगा जल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कितनी भी गंदगी क्यों ना डाला जाए यह स्वयं को निर्मल बना लेती हैं. इसलिए इसका जल पवित्र है और देवी-देवताओं को इसी से जलाभिषेक भी किया जाता है.
कलाकारों को किया गया सम्मानित: इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मां गंगा उद्धारकर्ता हैं, पवित्र और पावन हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. उनकी प्रस्तुति मात्र एक कला की प्रदर्शनी नहीं थी, उन्होंने अपने खूबसूरत नृत्य के माध्यम से मां गंगा के विविध रूपों का दर्शन कराया है और इसके माध्यम से कई अनमोल संदेश दिए हैं. इस अवसर पर उन्हें क्षत्रिय समाज की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मनित किया गया. भदौरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के जनपथ मार्केट पहुंचे फिल्ली सितारे, सारा अली खान और विक्की कौशल ने रेहड़ी-पटरी वालों से की शॉपिंग
यह लोग रहे मौजूद: इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगिंदर सिंह भदौरिया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे और ठाकुर जोगन सिंह भदौरिया मुख्य रूप से विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे.
बता दें कि गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है. इस दिन गंगा की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और इस दिन व्यक्ति को मुक्ति मोक्ष का लाभ मिलता है.
इसे भी पढ़ें: रेड्डी का सरकारी गवाह बनने से शराब घोटाले के दक्षिण भारत एपिसोड की हर परत खुलेगी: वीरेन्द्र सचदेवा