ETV Bharat / state

डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के बाड़े पर हमला कर छुड़ाए अपने मवेशी - Dairy mafia attacked SDMC enclosure

दिल्ली में डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के पशु बाड़े पर हमला कर अपने मवेशियों को छुड़ा लिया है. एसडीएमसी की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के बाड़े पर किया हमला
डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के बाड़े पर किया हमला
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:52 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अवैध डेयरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए 137 मवेशियों को पकड़ा है, जिसके साथ ही अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर एक अवैध डेयरी सील की है. इस पर डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के पशु बाड़े पर हमला कर अपने सभी मवेशी छुड़ा लिए, एसडीएमसी की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

एसडीएमसी ने हाइकोर्ट के निर्देशानुसार कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु के नीचे चल रही अवैध डेयरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया. एसडीएमसी को प्राप्त शिकायत के अनुसार, अवैध डेयरी चलाने वालों ने मवेशियों को ढके हुए नाले के नीचे तथा ऐसे ही अन्य स्थानों पर छुपाकर रखते हैं. एसडीएमसी के पशु चिकित्सा विभाग एवं दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच मई को पिलंजी नाले से 28 मवेशियों को पकड़ा. अवैध डेयरी मालिकों ने अपने पशुओं को एसडीएमसी के दस्ते से बचाने के लिए उन्हें ढके हुए नाले के पानी में छुपाकर रखा था. आरोपितों ने मवेशियों को अमानवीय तरीके से छोटी-छोटी रस्सियों से गर्दन तक गंदे पानी में बांधा हुआ था.

27 अप्रैल को निगम ने 46 मवेशियों को पकड़ा था. इन्हें मालवीय नगर स्थित निगम के बाड़े में रखा गया था. पांच और छह मई की आधी रात डेयरी माफिया ने पशु बाड़े के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर उसे कमरे में बंद कर दिया. आरोपितों ने चौकीदार के रुपये व मोबाइल लूट लिए, साथ ही अपने मवेशियों पशुओं को भी छुड़ा लिया. निगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अवैध डेयरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए 137 मवेशियों को पकड़ा है, जिसके साथ ही अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर एक अवैध डेयरी सील की है. इस पर डेयरी माफिया ने एसडीएमसी के पशु बाड़े पर हमला कर अपने सभी मवेशी छुड़ा लिए, एसडीएमसी की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

एसडीएमसी ने हाइकोर्ट के निर्देशानुसार कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु के नीचे चल रही अवैध डेयरियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया. एसडीएमसी को प्राप्त शिकायत के अनुसार, अवैध डेयरी चलाने वालों ने मवेशियों को ढके हुए नाले के नीचे तथा ऐसे ही अन्य स्थानों पर छुपाकर रखते हैं. एसडीएमसी के पशु चिकित्सा विभाग एवं दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच मई को पिलंजी नाले से 28 मवेशियों को पकड़ा. अवैध डेयरी मालिकों ने अपने पशुओं को एसडीएमसी के दस्ते से बचाने के लिए उन्हें ढके हुए नाले के पानी में छुपाकर रखा था. आरोपितों ने मवेशियों को अमानवीय तरीके से छोटी-छोटी रस्सियों से गर्दन तक गंदे पानी में बांधा हुआ था.

27 अप्रैल को निगम ने 46 मवेशियों को पकड़ा था. इन्हें मालवीय नगर स्थित निगम के बाड़े में रखा गया था. पांच और छह मई की आधी रात डेयरी माफिया ने पशु बाड़े के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर उसे कमरे में बंद कर दिया. आरोपितों ने चौकीदार के रुपये व मोबाइल लूट लिए, साथ ही अपने मवेशियों पशुओं को भी छुड़ा लिया. निगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.