ETV Bharat / state

matrimonial site पर महिला से दोस्ती कर ठगे 12 लाख, साइबर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

साइबर पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड को बरामद किया गया. आरोपी की पहचान आशीष कुकरेती के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:16 PM IST

आरोपी को दबोचा
आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली: साइबर पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड को बरामद किया गया. आरोपी की पहचान आशीष कुकरेती के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. विभिन्न वैवाहिक वेबसाइट पर लड़कियों से दोस्ती करता था अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर उनके साथ दोस्ती करने के बात बीमारी या अन्य किसी चीज का बहाना लगाकर उनसे पैसे लेता था.

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोनाली बिष्ट निवासी वसंत कुंज साउथ नाम की एक महिला ने ऑनलाइन एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि आरूष डोबरियाल नाम के युवक ने 25 अप्रैल को वैवाहिक वेबसाइट पर उससे संपर्क किया. वे एक अच्छे दोस्त बन गए बाद में उन्होंने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया और व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया. आरोपी ने खुद को आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट के रूप में पेश किया था.

परिवार के चिकित्सा खर्च आदि के बहाने उससे पैसे उधार लिए. एक बार उसने कहा कि भाई और मां की मृत्यु की बात बताकर भी पैसे लिए. कुल मिलाकर उसने पीएनबी खाते में लगभग 12 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए. उसके बाद से आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने एक टीम काे मामले की जांच के लिए लगाया.

इसे भी पढ़ेंः इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार

टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आशीष कुकरेती को गिरफ्तार कर लिया. लगातार पूछताछ करने के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. बाद में उसके कहने पर एक मोबाइल फोन दो सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया. आरोपी ने बताया कि वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है.

नई दिल्ली: साइबर पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड को बरामद किया गया. आरोपी की पहचान आशीष कुकरेती के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. विभिन्न वैवाहिक वेबसाइट पर लड़कियों से दोस्ती करता था अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर उनके साथ दोस्ती करने के बात बीमारी या अन्य किसी चीज का बहाना लगाकर उनसे पैसे लेता था.

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोनाली बिष्ट निवासी वसंत कुंज साउथ नाम की एक महिला ने ऑनलाइन एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि आरूष डोबरियाल नाम के युवक ने 25 अप्रैल को वैवाहिक वेबसाइट पर उससे संपर्क किया. वे एक अच्छे दोस्त बन गए बाद में उन्होंने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया और व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया. आरोपी ने खुद को आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट के रूप में पेश किया था.

परिवार के चिकित्सा खर्च आदि के बहाने उससे पैसे उधार लिए. एक बार उसने कहा कि भाई और मां की मृत्यु की बात बताकर भी पैसे लिए. कुल मिलाकर उसने पीएनबी खाते में लगभग 12 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए. उसके बाद से आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने एक टीम काे मामले की जांच के लिए लगाया.

इसे भी पढ़ेंः इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार

टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आशीष कुकरेती को गिरफ्तार कर लिया. लगातार पूछताछ करने के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. बाद में उसके कहने पर एक मोबाइल फोन दो सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया. आरोपी ने बताया कि वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.