ETV Bharat / bharat

हरियाणा के नतीजे से AAP के भविष्य पर कितना असर, क्या चल पाएगा केजरीवाल का जादू?

-हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे आज -AAP ने 90 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स -क्या AAP का चल पाएगा जाटलैंड में जादू?

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

हरियाणा चुनाव में AAP का भविष्य भी आज होगा तय
हरियाणा चुनाव में AAP का भविष्य भी आज होगा तय (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव दिल्ली के लिहाज से काफी अहम हैं, क्योंकि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 90 सीटों पर AAP प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. 'एकला चलो' की नीति पर काम करते हुए AAP ने हरियाणा विधानसभा के रण में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. खुद अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही सीधे हरियाणा पहुंचे और जनता से वोट मांगे. ऐसे में आज घोषित होने वाले नतीजों से AAP का राजनीतिक भविष्य पर काफी असर देखने को मिल सकता है.

राजनीतिक पार्टी बनने के बाद यह दूसरा अवसर था जब आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम से सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. चुनाव प्रचार में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर सभी नेता जोर-जोर से उतार कर जनता से वोट की अपील की थी. इसलिए भी आज आने वाले चुनाव नतीजे यह बता देगा कि AAP को हरियाणा की जनता ने कितनी गंभीरता से लिया.

अरविंद केजरीवाल का हरियाणा से ऐसा है नाता!
अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही मूल निवासी हैं उन्होंने अपने आप को चुनाव प्रचार में हरियाणा का बेटा बताते हुए चुनाव प्रचार किया, तो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बहू बनकर महिलाओं से वोट देने की अपील की थी. चुनाव में प्रत्याशी उतारने से पहले कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी की बात शुरू हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की ज़मानत जब्त हो गयी थी. इस बार हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने 20 जुलाई को टाउनहॉल मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा भी कर दी थी.

शुरूआती रूझानों में AAP को राहत नहीं!
हालांकि हरियाणा विधानसभा नतीजों के शुरूआती रूझानों की बात करें तो AAP को बढ़त मिलती नजर नहीं आई. सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही दिखाई दे रही है. सुबह 9 बजे तक के नतीजों में कांग्रेस बीजेपी से आगे बढ़ती दिख रही है जबकि AAP अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. शाम तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा जिसके बाद साफ होगा कि हरियाणा ने AAP पर कितना भरोसा जताया है.

ये भी पढे़ें- देश में शुरू हो चुका भाजपा का डाउनफॉल, एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले सिसोदिया

ये भी पढ़ें- कांग्रेस 30 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे, 2 पर इनेलो को बढ़त, उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव दिल्ली के लिहाज से काफी अहम हैं, क्योंकि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 90 सीटों पर AAP प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. 'एकला चलो' की नीति पर काम करते हुए AAP ने हरियाणा विधानसभा के रण में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. खुद अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही सीधे हरियाणा पहुंचे और जनता से वोट मांगे. ऐसे में आज घोषित होने वाले नतीजों से AAP का राजनीतिक भविष्य पर काफी असर देखने को मिल सकता है.

राजनीतिक पार्टी बनने के बाद यह दूसरा अवसर था जब आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम से सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. चुनाव प्रचार में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर सभी नेता जोर-जोर से उतार कर जनता से वोट की अपील की थी. इसलिए भी आज आने वाले चुनाव नतीजे यह बता देगा कि AAP को हरियाणा की जनता ने कितनी गंभीरता से लिया.

अरविंद केजरीवाल का हरियाणा से ऐसा है नाता!
अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही मूल निवासी हैं उन्होंने अपने आप को चुनाव प्रचार में हरियाणा का बेटा बताते हुए चुनाव प्रचार किया, तो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बहू बनकर महिलाओं से वोट देने की अपील की थी. चुनाव में प्रत्याशी उतारने से पहले कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी की बात शुरू हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की ज़मानत जब्त हो गयी थी. इस बार हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने 20 जुलाई को टाउनहॉल मीटिंग कर हरियाणा की जनता के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की घोषणा भी कर दी थी.

शुरूआती रूझानों में AAP को राहत नहीं!
हालांकि हरियाणा विधानसभा नतीजों के शुरूआती रूझानों की बात करें तो AAP को बढ़त मिलती नजर नहीं आई. सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही दिखाई दे रही है. सुबह 9 बजे तक के नतीजों में कांग्रेस बीजेपी से आगे बढ़ती दिख रही है जबकि AAP अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. शाम तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा जिसके बाद साफ होगा कि हरियाणा ने AAP पर कितना भरोसा जताया है.

ये भी पढे़ें- देश में शुरू हो चुका भाजपा का डाउनफॉल, एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले सिसोदिया

ये भी पढ़ें- कांग्रेस 30 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे, 2 पर इनेलो को बढ़त, उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.