नई दिल्ली: राजधानी के छत्तरपुर में स्तिथ राधा सत्संग ब्यास में बना सरदार पटेल कोविड केयर फिर से शुरू हो चुका है और यहां मरीजों का इलाज भी जारी है. लेकिन इस सेंटर में बंदरों के आतंक की प्रमुख समस्या बनी हुई है. जिसको ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन की तरफ से यहां लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं.
पढ़ें- सुशील पहलवान की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
लोगों के लिए खतरा बने बंदर
इस सेंटर के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र होनें के साथ यहां जंगल भी हैं. जहां से काफी संख्या में बंदर इस कोविड सेंटर पर खाने की तलाश में पहुंच रहे हैं. जो मरीजों के खाने का सामान उठा ले जाने के साथ उनके लिए खतरा भी बनें हुए हैं. मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नई पहल की है. इस पूरे सेंटर में जगह-जगह लंगूरों के कट आउट लगाएं गए हैं. जिनको देखकर बंदर यहां न आ सके. ताकि इलाज कराने आए मरीजों के साथ पूरे स्टाफ को कोई समस्या न हों.