ETV Bharat / state

दिल्ली में लगे लॉकडाउन से गहराया प्रवासी मजदूरों पर संकट - दिल्ली में प्रवासी मजदूरों

दिल्ली में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त राशन, यात्रा और दूसरी सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ से क्या हैं इंतजाम. इसको लेकर ईटीवी भारत को इन मजदूरों ने सुनाई आपबीती.

migrant workers
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की बेलगाम रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन लगातार बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों पर चिंता जाहिर करते हुए, इनके लिए मुफ्त राशन, यात्रा और अन्य सुविधाओं को लेकर समय से हलफनामा दाखिल न करने से केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम इन प्रवासी मजदूरों के पास पहुंची और इनके हालातों को जाना.

लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों पर संकट

गहराया आजीविका का संकट

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह यहां किराए के घर में रहकर, जीवन यापन कर रहे हैं. कोरोना के चलते पहले से ही, उनका काम काफी प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के कारण कामकाज पूरी तरह बंद है. इससे परिवार का गुजारा करना काफी मुश्किलों से हो रहा है. ये मजदूर मजबूरन दुकानों से उधार लेकर दो वक्त का खाना जुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन की कीमत देने को तैयार दिल्ली सरकार, केंद्र लाए सेंट्रलाइज्ड पॉलिसी: सिसोदिया


नहीं भर पा रहे किराया

इन मजबूर मजदूरों का कहना है कि कामकाज ठप पड़ा है और उस पर घर का किराया और बिजली-पानी का बिल का बोझ भी उनके ऊपर पड़ रहा है. ऐसे में लगातार उन पर संकट गहराता जा रहा है.

इस बार नहीं मिली कोई सरकारी मदद

इन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि पिछले लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ मदद मिली थी. इसके कारण उन्हें गुजारा करने में थोड़ी राहत मिली थी. इस बार कोई भी सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची है. ऐसे में वह काफी परेशान हैं.

सरकार से लगाई मदद की गुहार

मजदूरों का कहना है कि सरकार कोई योजना बनाए, जिससे मजदूरों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई जाए और साथ ही घर का किराया भी माफ हो, जिससे आसानी से गुजारा कर सके.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की बेलगाम रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन लगातार बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों पर चिंता जाहिर करते हुए, इनके लिए मुफ्त राशन, यात्रा और अन्य सुविधाओं को लेकर समय से हलफनामा दाखिल न करने से केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम इन प्रवासी मजदूरों के पास पहुंची और इनके हालातों को जाना.

लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों पर संकट

गहराया आजीविका का संकट

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह यहां किराए के घर में रहकर, जीवन यापन कर रहे हैं. कोरोना के चलते पहले से ही, उनका काम काफी प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के कारण कामकाज पूरी तरह बंद है. इससे परिवार का गुजारा करना काफी मुश्किलों से हो रहा है. ये मजदूर मजबूरन दुकानों से उधार लेकर दो वक्त का खाना जुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन की कीमत देने को तैयार दिल्ली सरकार, केंद्र लाए सेंट्रलाइज्ड पॉलिसी: सिसोदिया


नहीं भर पा रहे किराया

इन मजबूर मजदूरों का कहना है कि कामकाज ठप पड़ा है और उस पर घर का किराया और बिजली-पानी का बिल का बोझ भी उनके ऊपर पड़ रहा है. ऐसे में लगातार उन पर संकट गहराता जा रहा है.

इस बार नहीं मिली कोई सरकारी मदद

इन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि पिछले लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कुछ मदद मिली थी. इसके कारण उन्हें गुजारा करने में थोड़ी राहत मिली थी. इस बार कोई भी सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची है. ऐसे में वह काफी परेशान हैं.

सरकार से लगाई मदद की गुहार

मजदूरों का कहना है कि सरकार कोई योजना बनाए, जिससे मजदूरों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई जाए और साथ ही घर का किराया भी माफ हो, जिससे आसानी से गुजारा कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.