नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दो मामलों में आरोपियों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. पकड़े गए आरोपित व्यक्तियों की पहचान कृष्णा निवासी पीतमपुरा दिल्ली के रूप में की गई है. उसके ऊपर दिल्ली के थानों में 17 केस दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. उसके ऊपर भी 7 से अधिक केस दर्ज हैं. दोनों को अदालत के द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.
दिल्ली क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि टीम को एक गैर जमानती वारंट के आरोपी के खिलाफ गुप्त सूचना प्राप्त हुई. डीसीपी विचित्र वीर ने एसीपी विवेक त्यागी और इंस्पेक्टर आलोक कुमार रंजन की देखरेख में टीम का गठन किया और शालीमार बाग के पास से आरोपी कृष्णा उर्फ किन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं दूसरे मामले में भी इसी प्रकार रवि उर्फ पप्पी नाम के आरोपी के बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली, जो कई अपराधिक मामलों में वांछित था. फिर क्या पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर समयपुर बादली के पास से आरोपी रवि उर्फ पप्पी को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी अदालत के द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसा उगाही करने वाली युवती गिरफ्तार
सर्विलांस और टेक्निकल एनालिसिस के जरिए कार्रवाई: दक्षिणी दिल्ली जिला में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को तिगड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. आरोपित व्यक्तियों की पहचान मनीष और रवि के रूप में की गई है, जो संगम विहार दिल्ली का रहने वाला है. दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से ही दिल्ली के विभिन्न थानों कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ड्रग एडिक्ट भी है.
ये भी पढ़ें: 3 Theives Arrested: पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोरों को दबोचा , दो मोबाइल के साथ अन्य चीजें बरामद