ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने सुलझाया 25 लाख की चोरी का केस, इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक घर से 25 लाख की चोरी के ममाले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी था और उसके ऊपर 10 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने आरोपी का जमानती वारंट भी जारी किया था.

s
s
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने एक घर से 25 लाख की चोरी के ममाले में फरार कुख्यात 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के उपर पहले से 10 से अधिक अपराधिक ममाले दर्ज हैं. उसकी पहचान शेख अजमद के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. आरोपी के ऊपर मालवीय नगर थाने में एक आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था और कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. कोर्ट ने आरोपी का जमानती वारंट भी जारी किया था.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 2 मई 2022 को ग्रेटर कैलाश की रहने वाली राधा अग्रवाल ने अपने घर में कुछ लोगों को सफेदी के लिए रखा था. तब से यह सभी लोग लगातार उनके घर में काम कर रहे थे. 15 मई को जब वह बाजार से घर वापस लौटी तो उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा था और 25 लाख रुपए उनके घर से गायब थे. इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया. जांच के दौरान दिलशाद नाम के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपने साथियों के नाम अमजद मंटू और नसीम बताएं. फरार आरोपियों पर 20 -20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट सीपी एचडी मिश्रा ने डीसीपी राजेश देव की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसीपी सुशील दहिया, इंस्पेक्टर विकास राणा, एएसआई संजीव, हेडकांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी रूप से इनपुट को और विकसित किया और आरोपी व्यक्ति के सभी संभावित ठिकानों पर गुप्त नजर रखी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली ATS की बड़ी कार्रवाई, शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

इसी बीच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आईएसबीटी सराय काले खान में जाल बिछाया और आरोपी शेख अमजद को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ सशक्त अधिनियम के तहत मालवीय नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज था, जिसमें उसे अदालत ने वारंट भी जारी किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले चुराई स्पोर्ट्स बाइक फिर कार लूट को दिया अंजाम

नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने कार लूट का पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी हुई कार और एक तमंचा बरामद हुआ है. आरोपी ने पहले स्पोर्ट्स बाइक चोरी की उसके बाद उसी बाइक पर सवार होकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर 28 जनवरी को एक महिला से कार लूटी थी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार किया. इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Rules Changing from 1 February: फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर डालेंगे मोटा असर

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने एक घर से 25 लाख की चोरी के ममाले में फरार कुख्यात 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के उपर पहले से 10 से अधिक अपराधिक ममाले दर्ज हैं. उसकी पहचान शेख अजमद के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. आरोपी के ऊपर मालवीय नगर थाने में एक आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था और कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. कोर्ट ने आरोपी का जमानती वारंट भी जारी किया था.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 2 मई 2022 को ग्रेटर कैलाश की रहने वाली राधा अग्रवाल ने अपने घर में कुछ लोगों को सफेदी के लिए रखा था. तब से यह सभी लोग लगातार उनके घर में काम कर रहे थे. 15 मई को जब वह बाजार से घर वापस लौटी तो उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा था और 25 लाख रुपए उनके घर से गायब थे. इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया. जांच के दौरान दिलशाद नाम के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपने साथियों के नाम अमजद मंटू और नसीम बताएं. फरार आरोपियों पर 20 -20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट सीपी एचडी मिश्रा ने डीसीपी राजेश देव की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसीपी सुशील दहिया, इंस्पेक्टर विकास राणा, एएसआई संजीव, हेडकांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी रूप से इनपुट को और विकसित किया और आरोपी व्यक्ति के सभी संभावित ठिकानों पर गुप्त नजर रखी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली ATS की बड़ी कार्रवाई, शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

इसी बीच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आईएसबीटी सराय काले खान में जाल बिछाया और आरोपी शेख अमजद को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ सशक्त अधिनियम के तहत मालवीय नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज था, जिसमें उसे अदालत ने वारंट भी जारी किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले चुराई स्पोर्ट्स बाइक फिर कार लूट को दिया अंजाम

नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने कार लूट का पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी हुई कार और एक तमंचा बरामद हुआ है. आरोपी ने पहले स्पोर्ट्स बाइक चोरी की उसके बाद उसी बाइक पर सवार होकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर 28 जनवरी को एक महिला से कार लूटी थी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार किया. इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Rules Changing from 1 February: फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर डालेंगे मोटा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.