नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार धीमी हुई है. इसी बीच दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार के साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम होने लगा है. जिस तरह से पिछले महीने श्मशान घाटों में शव जलाने के लिये लाइन लगी रहती थी, अब वह धीमी हो गई है.
मालवीय नगर श्मशान घाट के पुजारी ने बताया कि पहले हर रोज तकरीबन 15 से 20 शव दाह संस्कार के लिए आते थे, लेकिन अब दिल्ली में मौत का आंकड़ा कम हुआ है और अब एक से 1 या 2 शव दाह संस्कार के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले दाह संस्कार पहले परिजनों से पूछा जाता था कि अगर इनकी मृत्यु कोरोना से हुई या फिर आकस्मिक मृत्यु हुई है, जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई थी, उनका यहां पर दाह संस्कार नहीं किया गया. जिनकी आकस्मिक मौत हुई थी, उन शवों का यहां पर दाह संस्कार किया जाता है.