ETV Bharat / state

सीआर पार्क थाने की पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल, 2 मोटरसाइकलें बरामद

महिला से मोबाइल फोन छीनकर भागे चोर को सीआर पार्क थाने की पुलिस(CR Park police) टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 8 चोरी के मोबाइल फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:59 PM IST

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस(CR Park police) टीम ने एक महिला से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन और चोरी की 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं. आरोपी की पहचान प्रेम कुमार हलदर निवासी चुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद गांव दिल्ली के रूप में हुई है. इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी के 18 मामलों को सुलझाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने सीआर पार्क थाने में सूचना दी कि दोपहर करीब 1:30 बजे वह बिपिन चंद्र मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. उसके बयान पर सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने स्नैचर के बारे में कोई सुराग पाने के लिए अपराध स्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जुटाए और उनका गहनता के साथ विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति घटनास्थल के पास संदिग्ध स्थिति में देखे गए. टीम ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया.

इसी बीच टीम को अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने ट्रांजिट कैंप के पास एक रणनीतिक जाल बिछाया कुछ देर बाद एक व्यक्ति को घूमते हुए देखा. मुखबिर के इशारा करने पर उसे पकड़ लिया गया बाद. तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. दो मोबाइल फोन होने के बारे में पूछने पर वह पुलिस स्टाफ को गुमराह करता रहा. हालांकि पूछताछ करने पर दोनों मोबाइल फोन चोरी के पाए गए. जांच के दौरान उसके घर से चोरी के और मोबाइल फोन बरामद हुए. उसके पास से चोरी की चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस(CR Park police) टीम ने एक महिला से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन और चोरी की 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं. आरोपी की पहचान प्रेम कुमार हलदर निवासी चुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद गांव दिल्ली के रूप में हुई है. इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी के 18 मामलों को सुलझाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने सीआर पार्क थाने में सूचना दी कि दोपहर करीब 1:30 बजे वह बिपिन चंद्र मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. उसके बयान पर सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने स्नैचर के बारे में कोई सुराग पाने के लिए अपराध स्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जुटाए और उनका गहनता के साथ विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति घटनास्थल के पास संदिग्ध स्थिति में देखे गए. टीम ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया.

इसी बीच टीम को अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने ट्रांजिट कैंप के पास एक रणनीतिक जाल बिछाया कुछ देर बाद एक व्यक्ति को घूमते हुए देखा. मुखबिर के इशारा करने पर उसे पकड़ लिया गया बाद. तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. दो मोबाइल फोन होने के बारे में पूछने पर वह पुलिस स्टाफ को गुमराह करता रहा. हालांकि पूछताछ करने पर दोनों मोबाइल फोन चोरी के पाए गए. जांच के दौरान उसके घर से चोरी के और मोबाइल फोन बरामद हुए. उसके पास से चोरी की चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.