नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता और विधायक मनोज कुमार को मानहानि मामले में समन जारी किया है. कोर्ट ने 30 अप्रैल तक इन्हें कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं.
बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी. राजीव बब्बर ने ये केस दिल्ली बीजेपी की तरफ से दायर किया था. इस याचिका में कहा गया था कि केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली में वोटिंग लिस्ट से अग्रवाल मतदाताओं के नाम कटवाए हैं.
मानहानि में आरोप है कि एक संवैधानिक पद पर रहते हुए केजरीवाल ने जो टिप्पणी की है इससे बीजेपी की छवि खराब हुई है.
इसी मामले पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सीएम केजरीवाल समेत दूसरे नेताओं हाजिर होने का आदेश दिया है.