नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर(Chhatarpur) क्षेत्र में स्तिथ जहां मैदानगढ़ी के इग्नू रोड(IGNOU Road delhi) पर पिछले 4 दिनों से नाला लगातार ओवरफ्लो होने के कारण पूरी सड़क लबालब गंदे पानी से भरी हुई थी. जिससे यहां गंदगी के साथ लोग गंदी बदबू से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय पार्षद नें संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और उसकी सफाई कराई.
ये भी पढ़ें:-Prem Nagar: जल्द दूर होगी सीवर की समस्या, 500 करोड़ की लागत से हुई शुरुआत
मशीन से सीवर की कराई गई सफाई
ईटीवी भारत(ETV Bharat) की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा यहां सड़क सीवर के गंदे पानी(sewage water) से जलमग्न होने के कारण लोग काफी समस्या झेल रहे थे और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था. ऐसे में पार्षद ने मौके पर पहुंचकर मशीन द्वारा सीवर की सफाई(sewer cleaning) कराई. जिसके बाद अब यहां सफाई होने से लोगों को राहत मिली.