ETV Bharat / state

IGNOU रोड पर ओवरफ्लो हो रहे सीवर की पार्षद ने कराई सफाई - छतरपुर पार्षद ने कराई सीवर की सफाई

छतरपुर(Chhatarpur) क्षेत्र के मैदानगढ़ी में पीडब्ल्यूडी(PWD) की उदासीनता के चलते इग्नू रोड(IGNOU Road delhi) पर पिछले 4 दिनों से सीवर का गंदा पानी(sewage water) ओवरफ्लो हो रहा था. जिसको संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पार्षद ने मशीन द्वारा सीवर की सफाई कराई है.

Councilor cleaned overflowing sewer on IGNOU Road delhi
सीवर की सफाई
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:08 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर(Chhatarpur) क्षेत्र में स्तिथ जहां मैदानगढ़ी के इग्नू रोड(IGNOU Road delhi) पर पिछले 4 दिनों से नाला लगातार ओवरफ्लो होने के कारण पूरी सड़क लबालब गंदे पानी से भरी हुई थी. जिससे यहां गंदगी के साथ लोग गंदी बदबू से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय पार्षद नें संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और उसकी सफाई कराई.

ओवरफ्लो हो रहे सीवर की पार्षद ने कराई सफाई

ये भी पढ़ें:-Prem Nagar: जल्द दूर होगी सीवर की समस्या, 500 करोड़ की लागत से हुई शुरुआत

मशीन से सीवर की कराई गई सफाई

ईटीवी भारत(ETV Bharat) की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा यहां सड़क सीवर के गंदे पानी(sewage water) से जलमग्न होने के कारण लोग काफी समस्या झेल रहे थे और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था. ऐसे में पार्षद ने मौके पर पहुंचकर मशीन द्वारा सीवर की सफाई(sewer cleaning) कराई. जिसके बाद अब यहां सफाई होने से लोगों को राहत मिली.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर(Chhatarpur) क्षेत्र में स्तिथ जहां मैदानगढ़ी के इग्नू रोड(IGNOU Road delhi) पर पिछले 4 दिनों से नाला लगातार ओवरफ्लो होने के कारण पूरी सड़क लबालब गंदे पानी से भरी हुई थी. जिससे यहां गंदगी के साथ लोग गंदी बदबू से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय पार्षद नें संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और उसकी सफाई कराई.

ओवरफ्लो हो रहे सीवर की पार्षद ने कराई सफाई

ये भी पढ़ें:-Prem Nagar: जल्द दूर होगी सीवर की समस्या, 500 करोड़ की लागत से हुई शुरुआत

मशीन से सीवर की कराई गई सफाई

ईटीवी भारत(ETV Bharat) की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा यहां सड़क सीवर के गंदे पानी(sewage water) से जलमग्न होने के कारण लोग काफी समस्या झेल रहे थे और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था. ऐसे में पार्षद ने मौके पर पहुंचकर मशीन द्वारा सीवर की सफाई(sewer cleaning) कराई. जिसके बाद अब यहां सफाई होने से लोगों को राहत मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.