नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय निगम पार्षद अनीता तंवर के द्वारा करवाचौथ को लेकर एक संगीत और मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छतरपुर वार्ड से सैकड़ों की तादाद में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया और जमकर डांस किया. वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी की कई निगम पार्षद भी पहुंची और संगीत की धुन पर थिरकते हुए नजर आई.
बता दें कि करवा चौथ के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम स्थानीय निगम पार्षद अनीता तंवर के द्वारा आयोजित किया गया था. यहां पर छतरपुर वार्ड की सभी महिलाएं आईं और उन्होंने डांस और मेंहदी लगवाई. इसके अलावा खाने-पीने की व्यवस्था भी इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए की गई थी.
ये भी पढ़ें: #etv dharma: सुहागिनों को सौभाग्यवती रखेगा करवा चौथ का व्रत
वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी की मालवीय नगर से निगम पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा, पूनम भाटी सहित बीजेपी की गई महिला निगम पार्षद इस कार्यक्रम में पहुंची और मेंहदी लगाई. इसके अलावा महिलाओं से बात की और संगीत की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आईं. बता दें कि इस प्रोग्राम का आयोजन इसलिए किया गया था क्योंकि करवा चौथ का त्योहार नजदीक आ रहा है, ऐसे में महिलाएं एक साथ नहीं मिल पाती इसको लेकर कार्यक्रम के जरिए महिलाओं से भी मिलाप किया गया.
ये भी पढ़ें: देशभर में मनाया गया करवा चौथ, चांद का दीदार कर सुहागिनों ने खोला व्रत
स्थानीय निगम पार्षद अनीता तंवर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल के समय से लोग काफी परेशान थे. आज हमने करवाचौथ प्रोग्राम का आयोजन किया है, जिसमें स्थानीय महिलाओं अलावा हमारी कई निगम पार्षद महिलाएं भी आईं और मेंहदी लगवाईं. हमने महिलाओं के साथ संगत मेंहदी लगवाई और महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है. क्योंकि पिछले कोरोना काल से हम एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप