नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक गुरुवार को छत्तरपुर विधानसभा में आयोजित की गई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिल्ली में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कार्यक्रम दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के महरौली और बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटियों ने सयुंक्त रुप से छत्तरपुर विधानसभा में आयोजित किया.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अभियान प्रभारी डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व सांसद रमेश कुमार, दिल्ली के पूर्व मंत्री डा नरेन्द्र नाथ के अलावा पूर्व विधायक पं टेकचंद शर्मा, महरौली जिला अध्यक्ष राजेश चौहान और बदरपुर जिला अध्यक्ष विष्णु स्वरुप अग्रवाल, जिला को-ऑर्डिनेटर धीरज बसौया, पूर्व निगम अनिता चौधरी, विधानसभा प्रत्याशी प्रवीण राणा और प्रमोद यादव, प्रेम सिंह सेहरावत, ब्लाक अध्यक्ष खुशी मौहम्मद फिरदौसी और डी.के. सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढे़ंः Adani FPO Story : 'क्या अपनी ही कंपनियों के जरिए खरीदवाए अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर'
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद करने के लिए दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. जो लोग भारत जोड़ो यात्रा के साथ नही जुड़ पाऐ थे उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का संदेश और हमारे नेता श्री राहुल गांधी की कार्यशैली से अवगत कराना है. राहुल गांधी जी ने निडरता से मौजूदा मोदी सरकार की देश विरोध नीतियों, अराजकता, तानाशाही, आर्थिक अस्थिरता, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 4080 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा निकाली, जिसको पूरे देश में आपार जनसमर्थन मिला. कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है. बाकी जिलों एवं ब्लाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है.