नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देश पर हर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने विधायक के पास जाकर उन्हें पेट्रोल डीजल के दामों में कमी करने के लिए ज्ञापन सौंप रहे हैं.
अंबेडकर नगर विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता आज अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त के पास ज्ञापन देने पहुंचे. हालांकि विधायक अजय दत्त मौके पर मौजूद नहीं मिले और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अजय दत्त के पीए को ही अपना ज्ञापन सौंपा.
'वैट हटाए दिल्ली सरकार'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार जनता को बहकावे में रख रही है और झूठे विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की मांग है कि दिल्ली सरकार जो डीजल और पेट्रोल पर वैट लगा रही है. उस वैट को तत्काल हटा लिया जाए. लेकिन अगर दिल्ली सरकार वैट नहीं हटा पाती तो वो भी आकर कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदर्शन करें.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और ऊपर से केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार जनता पर डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों का बोझ डाल रही है. बढ़े दामों के चलते आम जनता इससे त्रस्त है. जनता की भलाई के लिए दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द वैल्यू ऐडेड टैक्स को वापस ले लेना चाहिए.
केजरीवाल सरकार के नाम ज्ञापन
साथ ही उनका ये भी कहना है कि दिल्ली में पब्लिक वाहन नहीं चल पा रही है और चला भी रही है तो लोग सफर करना उचित नहीं समझ रहे हैं और लोग अपनी गाड़ियों से सफर कर रहे तो डीजल और पेट्रोल का की मार आम जनता पर पड़ रही है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और केजरीवाल के हर एक विधायक से को आज हम लोग ज्ञापन सौंप रहे हैं. जिससे कि डीजल और पेट्रोल के दामों को घटाने की मांग सरकार तक पहुंचे.