नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगभग हर एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के खानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि हम लोग डीजल और पेट्रोल की महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ₹52 टैक्स ले रही है. यह समय खेती किसानी का है. इस समय किसान कैसे अपने धान की रोपाई कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में अधिकतर लोग नौकरी पेशा हैं और उन्हें मोटी सैलरी नहीं मिलती तो वे लोग दिल्ली में कैसे सरवाइव कर पाएंगे.
मालवीय नगर में भी प्रदर्शन
दक्षिणी पश्चिमी जिले के ग्रीनपार्क पेट्रोल पंप पर भी मालवीय नगर से पूर्व विधायक किरण वालिया ने भी लगातार डीजल और पेट्रोल के बढ़ रहे दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किरण वालिया ने कहा कि मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार दोनों दमनकारी नीतियों पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी दोनों मिलकर दिल्ली का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं और कांग्रेस अपना नैतिक काम कर रही है. सरकार को बढ़े हुए डीजल और पेट्रोल के दामों को तुरंत वापस ले लेना चाहिए.
सफदरजंग में कांग्रेस का हल्लाबोल
कांग्रेस नेता नीतू वर्मा के नेतृत्व में सफदरजंग इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नीतू वर्मा ने कहा कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता डीजल पेट्रोल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और बहरी सरकार के कानों तक इसको पहुंचा रहे हैं