नई दिल्ली: कृषि सुधारक कानून के विरोध में किसान पिछले 25 दिनों से राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसान आंदोलन के दौरान 22 किसानों की अलग-अलग वजहों से मौत हुई है. इन सभी किसानों की आत्मा की शांति के लिए दक्षिणी दिल्ली के महरौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया.
किसानों को श्रद्धांजलि
महरौली बस टर्मिनल के पास में कांग्रेस जिला कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन में अलग-अलग वजहों से मारे गए. किसानों की तस्वीर के आगे दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस नेता सतबीर सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 25 दिनों से अन्नदाता किसान इस कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठें हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तानाशाही कम होनें का नाम नहीं ले रही. अगर ऐसे ही चलता रहा तो जनता इस सरकार को जरूर जवाब देगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
ये भी पढ़े:-अन्नदाता सड़कों पर धरना दे रहे हैं, 'झूठ' टीवी पर भाषण: राहुल गांधी