नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम के चुनाव में अभी एक साल का समय है, लेकिन अभी से ही पार्टियां चुनावी मूड में आ गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने साउथ दिल्ली के खानपुर में अपना ऑफिस खोला है.
स्लम इलाके में है कांग्रेस का ऑफिस
साउथ दिल्ली में खानपुर के जे.जे कॉलोनी इलाके में कांग्रेस के नेता ओम प्रकाश चौधरी ने अपना ऑफिस खोला है. ये कॉलोनी एक स्लम इलाके में आती है. कांग्रेस के नेता ओम प्रकाश चौधरी का कहना था कि वो यहां के लोगों के लिए अपना कार्यालय इसलिए खोल रहे हैं. जिससे कि यहां के लोगों की कोई भी समस्या हो वो उनकी समस्या को समझ कर उनका समाधान करें.
उनका कहना था कि यहां के लोग बहुत ही परेशान रहते हैं. उनकी सुनने ना तो कोई विधायक आता है. ना ही कोई निगम पार्षद. इसलिए उन्होंने ये निर्णय लिया कि वो इस स्लम एरिया में अपना एक छोटा सा कार्यालय खोलेंगे. लोगों तक हर संभव प्रयास से उनकी समस्या का समाधान करेंगे.