नई दिल्ली: कोरोना का कहर पिछले कई महीने से पूरे देश में जारी है. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही थी और ये सख्ती अभी भी जारी है. लोगों के चालान किए जा रहे हैं. इसी स्थिति का फायदा उठाकर साउथ दिल्ली (South Delhi) में एक पुलिस फर्जी आई कार्ड के साथ लोगों का चालान कर रहा था.
रंगे हाथ गिरफ्तार
पुलिस को इस संदर्भ में सूचना मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी सुनील कुमार के पास दिल्ली पुलिस का एक नकली आई-कार्ड था. उसके पास अपना आधार कार्ड, आपदा प्रबंधन ड्यूटी पास और सिविल डिफेंस कार्ड भी था. वो दिल्ली पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था और खुद को एक दिल्ली पुलिस कर्मी के रूप में पेश कर रहा था.
इस संबंध में एक मनीष कुमार नाम के शिकायतकर्ता ने तिगड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने उतरी दिल्ली मेट्रो पुलिस, जानिए क्या है हाल