ETV Bharat / state

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से पौने दो करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त

सीआईएसएफ ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से दो विदेशी लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पौने दो करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की है.

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:09 AM IST

IGI एयरपोर्ट से पौने दो करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने दो अलग-अलग मामलों में पौने दो करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी जब्त की है. इसमें एक नाइजीरियन महिला से 1.61 करोड़ और सऊदी के रहने वाले शख्स से 14.25 लाख रुपये की करंसी बरामद हुई है.

चेकिंग के दौरान महिला पर शक
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लाइट नंबर 6k-023 आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आई टर्मिनल तीन पर आई थी.

ग्रीन चैनल में चेकिंग के दौरान महिला पर शक हुआ इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां उसके बैग की तलाशी ली गई उन्होंने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में फॉरेन करंसी बरामद हुई है.

  • In two different incidents, #CISF apprehended two passengers carrying high volume of foreign currency (2,44,200-USD , 5500- Singaporean Dollars, 6520 Swiss Franc worth approx INR 1.75 crore) @ IGI Airport, New Delhi. Both passengers were handed over to customs. pic.twitter.com/cO2bLbzZjC

    — CISF (@CISFHQrs) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिसमें यूएसडी, सिंगापुर की करंसी शामिल है. जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 1.61 करोड़ है. महिला की पहचान मारयम गार्बा के रूप में की गई है.

दूसरे मामले में 14.25 लाख बरामद
दूसरे मामले में एक सऊदी अरब के रहने वाले आरोपी की पहचान समर अहमद के रूप में की गई. वह सऊदी एयरलाइंस से आया था. तलाशी के दौरान बैग की तलाशी ली गई तो 14.24 लाख के अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं.

मामले में अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों ही मामलों में फॉरेन करेंसी की तस्करी का केस दर्ज किया गया है.

दोनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे इतनी भारी मात्रा में फॉरेन करेंसी किसके कहने पर लेकर आ रहे थे और किसे सप्लाई करने वाले थे.

वहीं पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह आखिर इस गिरोह के साथ मिलकर काम करते हैं.

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने दो अलग-अलग मामलों में पौने दो करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी जब्त की है. इसमें एक नाइजीरियन महिला से 1.61 करोड़ और सऊदी के रहने वाले शख्स से 14.25 लाख रुपये की करंसी बरामद हुई है.

चेकिंग के दौरान महिला पर शक
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लाइट नंबर 6k-023 आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आई टर्मिनल तीन पर आई थी.

ग्रीन चैनल में चेकिंग के दौरान महिला पर शक हुआ इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां उसके बैग की तलाशी ली गई उन्होंने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में फॉरेन करंसी बरामद हुई है.

  • In two different incidents, #CISF apprehended two passengers carrying high volume of foreign currency (2,44,200-USD , 5500- Singaporean Dollars, 6520 Swiss Franc worth approx INR 1.75 crore) @ IGI Airport, New Delhi. Both passengers were handed over to customs. pic.twitter.com/cO2bLbzZjC

    — CISF (@CISFHQrs) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिसमें यूएसडी, सिंगापुर की करंसी शामिल है. जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 1.61 करोड़ है. महिला की पहचान मारयम गार्बा के रूप में की गई है.

दूसरे मामले में 14.25 लाख बरामद
दूसरे मामले में एक सऊदी अरब के रहने वाले आरोपी की पहचान समर अहमद के रूप में की गई. वह सऊदी एयरलाइंस से आया था. तलाशी के दौरान बैग की तलाशी ली गई तो 14.24 लाख के अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं.

मामले में अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों ही मामलों में फॉरेन करेंसी की तस्करी का केस दर्ज किया गया है.

दोनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे इतनी भारी मात्रा में फॉरेन करेंसी किसके कहने पर लेकर आ रहे थे और किसे सप्लाई करने वाले थे.

वहीं पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह आखिर इस गिरोह के साथ मिलकर काम करते हैं.

Intro:सीआईएसएफ ने पकड़ी पौने दो करोड़ की फॉरेन करंसी, नाइजीरियन महिला के सहित दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने दो अलग-अलग मामलों में पौने दो करोड़ रुपए की फॉरेन करेंसी को जब्त किया है.इसमें एक नाइजीरियन महिला से 1.61 करोड़ और सऊदी के रहने वाले शख्स से 14.25 लाख रुपये की करंसी बरामद हुई है.फिलहाल दोनों को तस्करी के मामले में पकड़ा गया है.उनसे पूछताछ की जा रही है. Body:सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि
फ्लाइट नंबर 6के-023 आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आई टर्मिनल तीन पर आई थी.इसी दरमियान ग्रीन चैनल में चेकिंग के दरमियान महिला पर शक हुआ इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां उसके बैग की तलाशी ली गई उन्होंने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में फॉरेन करंसी बरामद हुई है.उन्होंने बताया कि इसमें यूएसडी, सिंगापुर की करंसी शामिल है.जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 1.61 करोड़ है.महिला की पहचान मारयम गार्बा के रूप में हुई है.

दूसरे मामले में 14.25 लाख की हुई बरामदगी
उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में एक सऊदी अरब के रहने वाले आरोपी की पहचान समर अहमद के रूप में हुई है.वह सऊदी एयर लाइंस से आया था.तलाशी के दरमियान बैग की तलाशी ली गई तो 14.24 लाख के अमरिकी डॉलर बरामद हुए हैं.Conclusion: अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों ही मामलों में फॉरेन करेंसी की तस्करी का केस दर्ज किया गया है. दोनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे इतनी भारी मात्रा में फॉरेन करेंसी किसके कहने पर लेकर आ रहे थे और वह दिल्ली में जाकर किसी सप्लाई करने वाले थे. वहीं पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह आखिर इस गिरोह के साथ मिलकर काम करते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.