नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक भारतीय हवाई यात्री को 45 लाख की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. जिसके बाद उस कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया.
सीआईएसएफ ने बताया कि पकड़े गए यात्री का नाम 'मुराद आलम' है. जो दुबई का रहा था.
शक के आधार पर की गई जांच
सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ कर्मी को प्रीम्बार्कमेंट चेकिंग के दौरान इस पर शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने आरोपी के बैग की जांच की. जिसमें 2,22,500 सऊदी रियाल, 1500 कतर रियाल, 1200 कुवैत दिनार, 300 ओमनी रियाल और 1800 यूरो बरामद किये. बैग में खाने पीने का सामान के अंदर छुपा रखा था.
नहीं दिखा पाया कोई वैलिड डॉक्यूमेंट
पूछताछ में यात्री ने इन करेंसी के सम्बंध कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने मामले की सूचना अपने सीनियर्स व कस्टम डिपार्टमेंट को दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और विदेशी करेंसी जब्त कर लिया गया.