नई दिल्ली: पांच दिन पहले हुई एक सीनियर सिटीजन (senior citizens) की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए छावला पुलिस (Chhawla Police) ने स्पेशल स्टाफ के साथ मिलकर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
नंदू गैंग के मेंबर बताए जा रहे बदमाश
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा (Santosh Kumar Meena) ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान योगेश शर्मा उर्फ लाला और उसके साथी की रोहित के रूप में हुई है. यह कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग के मेंबर बताया जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Vikaspuri: चोरी की स्कूटी के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, रिसीवर भी पहुंचा हवालात
बुजुर्ग की गला दबाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार योगेश दो महीने पहले जोधपुर जेल से बेल पर बाहर आया था. आरोपी को बुजुर्ग उदयवीर की धन संबंधित जानकारी थी. जो परिवार के साथ दुर्गा विहार में रहते थे. आरोपी दो जून को अपने साथियों के साथ बुजुर्ग के घर पहुंचा. घर का गेट खुलवाया और किराये पर रूम लेने के बहाने घर के अंदर घुसते ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया. उदयवीर की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया.
आरोपी योगेश और उसके दोस्त गिरफ्तार
बदमाशों ने घर की पूरी तलाशी ली. लेकिन जिस मकसद से वह आए थे. वह पूरा नहीं हुआ. सारे बदमाश वहां से भाग गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू की.पुलिस ने लगातार छानबीन की और आखिरकार आरोपी योगेश और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.