नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे है. 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है और 11 फरवरी को परिणाम आएगा. विधायक बनने के लिए तमाम नेता जनता के बीच अपने-अपने एजेंडे लेकर पहुंच रहे हैं. इसी बीच कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
'जनता की मांग कोई नया चेहरा'
दक्षिणी दिल्ली की छतरपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षनाथ वर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका कहना है कि इलाके की राजनीति का स्तर बहुत खराब है. यहां की जनता की मांग है कि कोई नया चेहरा उनका प्रतिनिधित्व करे. साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान हो.
'केजरीवाल जनता को बना रहे है अपंग'
छतरपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षनाथ वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा में जितने भी विधायक बनें. उन्होंने आज तक इस इलाके का कोई विकास नहीं किया.
साथ ही उन्होनें केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार केजरीवाल सरकार जनता को गुमराह करने के लिए फ्री-फ्री की राजनीति कर रहे हैं. वो दिल्ली की भोलीभाली जनता को अपंग बना रहे हैं. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखे.