नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन बी-ब्लॉक में प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां की मुख्य सड़कों पर कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ था. जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही थी. साथ ही यहां बीमारियों का खतरा भी बना हुआ था. इसको लेकर आरडब्लूए (RWA) ने अपने खर्चे से यहां सफाई अभियान चलाया है.
प्रशासन नहीं लेता सुध
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि यहां सड़कों पर कई दिनों से नाले सीवर का गंदा पानी भरा हुआ था. जिससे यहां मच्छर पैदा हो रहे थे और ये गंदा पानी चिकनगुनिया, डेंगू, और मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों को दावत दे रहा था.
RWA ने खुद के खर्च से करवाई सफाई
आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसीलिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने स्वयं आरडब्ल्यूए के खर्चे से सेफ्टी टैंकर मंगवा कर इसकी सफाई की है. ताकि यहां रहने वाले सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहे.